क्या आपने देखा बशर अल-असद का 'सलमान खान' वाला अवतार? जमकर वायरल हो रहीं तस्वीरें
Bashar-al-Assad's Private Pictures Viral: बशर अल-असद की प्राइवेट तस्वीरें इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं. ये तस्वीरें विद्रोहियों ने असद के महलों पर कब्जा करने के बाद वायरल की हैं.
Bashar-al-Assad's Private Pictures Viral: सीरिया के पूर्व राष्ट्रपति बशर अल-असद की कुछ शर्टलेस और निजी तस्वीरें इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. इन तस्वीरों को सीरिया के विद्रोहियों ने दमिश्क और अलेप्पो स्थित असद के महलों पर कब्जा करने के बाद वायरल किया है. बशर अल-असद ने 25 साल तक सीरिया पर शासन किया. विद्रोहियों के हमलों के कारण उन्हें सीरिया से भाग कर रूस में शरण लेनी पड़ी.
विद्रोहियों ने दमिश्क और अलेप्पो में स्थित असद के महलों पर कब्जा कर लिया और महलों में मिली निजी तस्वीरों और दस्तावेजों को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर शेयर किया गया. ये तस्वीरें न केवल सीरिया में, बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चर्चा का विषय बन गईं. तस्वीरों के जरिए विद्रोही यह संदेश देना चाहते हैं कि असद का युग समाप्त हो चुका है. बशर अल-असद का शासन, जो 2000 से सीरिया पर नियंत्रण बनाए हुए था, अब विद्रोहियों और आतंकवादी गुटों के दबाव में पूरी तरह ढह चुका है.
Few more Assad pictures so you can have endless nightmares for days to come https://t.co/1v9kim6Sxy pic.twitter.com/wgRuFGnz3C
— Saad Abedine (@SaadAbedine) December 12, 2024
कैमरे और स्कूटर के साथ असद की तस्वीरें
59 वर्षीय असद एक तस्वीर में एक महिला को अपने कंधों पर बैठाते हुए दिखाई दे रहे हैं और दूसरी तस्वीर में उन्हें इनरवियर पहने स्कूटर चलाते हुए दिखाया गया है. एक अन्य तस्वीर में उन्हें स्पीडो में अपनी बाइसेप फ्लेक्स करते हुए दिखाया गया है. इन वायरल तस्वीरों में उनके पिता हाफ़िज़ अल-असद की एक तस्वीर भी शामिल है - जिन्होंने 2000 में अपनी मृत्यु तक सीरिया पर शासन किया था, तस्वीर में वे अंडरवियर पहने दिखाई दे रहे हैं.
Make it stop https://t.co/atqivoyCdc pic.twitter.com/j6IDeFXftg
— Saad Abedine (@SaadAbedine) December 10, 2024
दमिश्क और अलेप्पो पर विद्रोहियों का कब्जा
दमिश्क और अलेप्पो पर कब्जा कर HTS ने अपनी स्थिति मजबूत कर ली है. जिसके कारण असद वर्तमान में रूस में शरण लिए हुए हैं. सोशल मीडिया यूजर्स इन तस्वीरों पर असद की स्थिति का मजाक उड़ा रहे हैं. कुछ यूजर्स तस्वीरों को शेयर करने की नैतिकता पर सवाल उठा रहे हैं, तो कई लोग इसे असद शासन के पतन के प्रतीक के रूप में देख रहे हैं.