(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Imran Khan Arrest: इमरान खान के समर्थकों ने PM शहबाज शरीफ के घर पर किया हमला, पुलिस बोली- 500 से ज्यादा उपद्रवी थे
Shehbaz Sharif News: इमरान खान को 9 मई को गिरफ्तार किया गया था. तब से पाकिस्तान में हिंसक घटनाएं हो रही हैं. बुधवार (10 मई) को इमरान के समर्थकों ने प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के आवास पर हमला बोल दिया.
Pakistan Unrest: भ्रष्टाचार के एक मामले में गिरफ्तार किए गए पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) के समर्थकों ने बुधवार (10 मई) को पीएम शहबाज शरीफ (Shehbaz Sharif ) के लाहौर स्थित आवास पर हमला कर दिया. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस के अनुसार, पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) पार्टी के 500 से ज्यादा उपद्रवी बुधवार तड़के प्रधानमंत्री के मॉडल टाउन लाहौर स्थित आवास पर पहुंचे और वहां खड़े वाहनों में आग लगा दी.
पंजाब पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को बताया, “उन्होंने (उपद्रवी) प्रधानमंत्री के घर में पेट्रोल बम भी फेंके.” पुलिस के अधिकारी ने बताया कि जिस समय उपद्रवियों ने हमला किया उस वक्त प्रधानमंत्री के आवास पर केवल चौकीदार मौजूद थे. उन्होंने वहां एक पुलिस चौकी को भी आग के हवाले कर दिया. उन्होंने बताया, “जैसे ही पुलिस का एक दल वहां पहुंचा, पीटीआई प्रदर्शनकारी वहां से चले गए.”
प्रधानमंत्री आवास पहुंचने से पहले खान के समर्थकों की भीड़ ने मॉडल टाउन में सत्तारूढ़ पीएमएल-एन सचिवालय पर हमला किया, वहां खड़े वाहनों में आग लगा दी. उन्होंने वहां के अवरोधकों को भी आग के हवाले कर दिया.
प्रदर्शनकारियों से सख्ती से निपटा जाएगा- शहबाज शरीफ
बुधवार को ही पाक पीएम शहबाज शरीफ ने इमरान खान के समर्थकों की ओर से गए हिंसक विरोध प्रदर्शनों की निंदा की और प्रदर्शनकारियों से सख्ती से निपटने की चेतावनी दी. देश में हो रहे प्रदर्शन के दौरान हुई घातक हिंसा के बाद प्रधानमंत्री ने राष्ट्र के नाम एक संक्षिप्त संबोधन दिया. उक्त हिंसा में सैन्य प्रतिष्ठानों पर हमले किए गए और देश की संपत्ति को नुकसान पहुंचाया गया.
और क्या बोले शहबाज शरीफ?
प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने कहा, “सार्वजनिक संपत्ति पर हमला आतंकवाद और देश के प्रति शत्रुता का कार्य है.” उन्होंने कहा कि कानून को अपने हाथ में लेने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा. उन्होंने कहा, “उन्हें ऐसी सजा दी जाएगी जो मिसाल बने.”
संयुक्त राष्ट्र महासचिव का रिएक्शन
वहीं, संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद देश में चल रहे विरोध प्रदर्शन पर बुधवार को अधिकारियों से उचित प्रक्रिया का सम्मान करने और सभी पक्षों से हिंसा से परहेज करने का आह्वान किया. महासचिव के उप-प्रवक्ता फरहान हक ने बुधवार को जारी एक बयान में कहा कि गुतारेस ने पाकिस्तान के अधिकारियों से देश के पूर्व प्रधानमंत्री के खिलाफ की गई कार्यवाही में कानूनी प्रक्रिया का सम्मान करने का आग्रह किया.
प्रर्दशनों में कम से कम 7 लोगों की मौत
पाकिस्तान में हिंसक प्रदर्शनों के बीच, एक विशेष अदालत ने पूर्व पीएम इमरान खान को बुधवार को आठ दिन के लिए भ्रष्टाचार रोधी एजेंसी की रिमांड में भेज दिया, जबकि एक सत्र अदालत ने भ्रष्टाचार के एक अलग मामले में उन्हें आरोपित किया. इमरान की गिरफ्तारी के विरोध में लगातार दूसरे दिन, देश के विभिन्न हिस्सों में हुए हिंसक प्रदर्शनों में कम से कम सात लोगों की मौत हो गई और तीन प्रांतों में सेना तैनात करनी पड़ गई. राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (NAB) के आदेश पर मंगलवार को अर्द्धसैनिक बल ने इस्लामाबाद हाई कोर्ट के एक कक्ष में घुस कर 70 वर्षीय खान को हिरासत में ले लिया था.
यह भी पढ़ें- इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद पीएम शहबाज शरीफ का देश के नाम संबोधन, 'जो असली दुश्मन नहीं कर पाया वो...'