शेख हसीना को सताने लगी अब कौन सी चिंता? लीक कॉल से सामने आ गया फ्यूचर प्लान!
Sheikh Hasina: बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के एक फोन कॉल लीक होने की खबर है. दावा किया जा रहा है कि इस कॉल में शेख हसीना जल्द ही बांग्लादेश में वापसी करने की बात कर रही हैं.
![शेख हसीना को सताने लगी अब कौन सी चिंता? लीक कॉल से सामने आ गया फ्यूचर प्लान! Former Prime Minister Sheikh Hasina phone call leaked according to Dhaka Tribune she is talking about returning to Bangladesh शेख हसीना को सताने लगी अब कौन सी चिंता? लीक कॉल से सामने आ गया फ्यूचर प्लान!](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/14/fbbc8eea81fb4c7de777efc843c704e817262958059051074_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sheikh Hasina: बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना एक बार फिर बांग्लादेश में लौटने की तैयारी कर रही हैं. बांग्लादेश की मीडिया ने इस दावे की पुष्टि की है. बांग्लादेश में आरक्षण विरोधी आंदोलन के जोर पकड़ने के बाद शेख हसीना ने बांग्लादेश से भागकर भारत में शरण ली थी. ढाका से भागकर भारत आईं शेख हसीना के नई दिल्ली में किसी अज्ञात स्थान पर ठहरे होने की खबर है.
शेख हसीना की बांग्लादेश वापसी का दावा ढाका ट्रिब्यून की रिपोर्ट में किया गया है और इसके पीछे उनकी एक फोन कॉल को आधार बताया जा रहा है. दावा किया जा रहा है कि हाल ही में शेख हसीना की एक फोन कॉल लीक हुई थी, जिसमें उन्हें जल्द ही बांग्लादेश वापसी की बात कहते हुए सुना गया है. हालांकि, इस फोन कॉल पर अभी तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है.
शेख हसीना ने फोन कॉल पर क्या कहा?
ढाका ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक, इस फोन कॉल में शेख हसीना किसी तनवीर नाम के शख्स से बात कर रही हैं जिसे अमेरिका में अवामी लीग पार्टी का नेता बताया जा रहा है. कॉल पर तनवीर ने शेख हसीना को बांग्लादेश की मौजूदा समस्याओं से अवगत कराया और कहा कि देश कई मुश्किलों से जूझ रहा है. तनवीर ने ये भी कहा कि कई नेता कानूनी केसों की वजह से अपने निर्वाचन क्षेत्रों को छोड़कर बाहर रहने को मजबूर हैं.
'जल्द करूंगी वापसी'
फोन कॉल में शेख हसीना तनवीर को भी आगाह करते हुए सुनी गईं. शेख हसीना ने तनवीर से कहा कि वो अभी बांग्लादेश न लौटें वरना उन्हें भी कई मुश्किलें झेलनी पड़ सकती हैं. तनवीर ने हसीना को विदेशों की रैलियों की जानकारी दी और कहा कि यहां भी लगातार समर्थन जुटाया जा रहा है. शेख हसीना ने बांग्लादेश के हालातों पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि वो जल्द ही बांग्लादेश में वापसी करेंगी और इसके काफी करीब हैं. इसके साथ ही शेख हसीना ने अर्थव्यवस्था के मोर्च पर भी बात की साथ ही अपने ऊपर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों को सिरे से खारिज किया.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)