सऊदी अरब के लिए जासूसी करने वाले पूर्व ट्विटर कर्मचारी को अमेरिका ने सुनाई 3.5 साल जेल की सजा, जानें पूरा मामला
मई 2015 में ट्विटर छोड़ने के बाद भी अबुअम्मो ने पूर्व सहकर्मियों से संपर्क करके सऊदी सरकार की मदद की और उन्हें विशेष सऊदी अकाउंट्स को वेरिफाई करने के लिए प्रोत्साहित किया.
Spying For Saudi Arabia: सऊदी शाही परिवार के लिए यूजर्स की जासूसी करने के दोषी पाए गए एक पूर्व ट्विटर कर्मचारी को साढ़े तीन साल जेल की सजा सुनाई गई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमेरिकी-लेबनानी नागरिक अहमद अबूम्मो मध्य पूर्व और उत्तरी अफ्रीका में ट्विटर के लिए मीडिया साझेदारी का काम करते थे. जांच में सामने आया है कि अबूम्मो सऊदी सरकार के एक एजेंट के लिए फोन नंबर और जन्मतिथि सहित यूजर्स की व्यक्तिगत जानकारी हासिल करने की योजना का हिस्सा थे. उन्हें कैलिफोर्निया के उत्तरी जिले के लिए अमेरिकी जिला न्यायालय में बुधवार को सजा सुनाई गई.
न्याय विभाग ने कहा है कि उसका मानना है कि ट्विटर के एक अन्य पूर्व कर्मचारी पर यूजर्स अकाउंट को एक्सेस करने का आरोप लगाया गया है. वहीं, सऊदी सरकार को योजना में मदद करने का आरोपी एक व्यक्ति अमेरिकी अधिकारियों से बचने के लिए सऊदी अरब भाग गया है.
सरकार के विरोध में बोलने वालों पर होती है कार्रवाई
बता दें कि सऊदी सरकार ट्विटर जैसी सोशल मीडिया साइटों पर सरकार विरोधी अभिव्यक्ति को गंभीर रूप से दंडित करते के लिए काफी चर्चा में रहती है. अप्रैल में अदालतों ने सरकार का विरोध करने वाले ट्वीट के लिए सऊदी नागरिक और दो बच्चों की 34 वर्षीय मां सलमा अल-शहाब को 34 साल की जेल की सजा सुनाई थी.
2014 से शुरू हुई जासूसी, गिफ्ट और पैसे दिए गए
कैलिफोर्निया के उत्तरी जिले में पेश हुए एक एफबीआई एजेंट की गवाही के अनुसार, सऊदी सरकार के एक एजेंट ने 2014 में अबुअम्मो को उपहार खरीदकर और उसके चचेरे भाई के बैंक खाते में पैसे जमा करके उसका साथ देना शुरू किया था. अबुअम्मो ने तब गुप्त रूप से उन यूजर्स के अकाउंट को एक्सेस करना शुरू कर दिया, जो सऊदी सरकार के आलोचक थे और सरकारी एजेंट के साथ अपने ईमेल एड्रेस और फोन नंबर साझा कर रहे थे.
ट्विटर छोड़ने के बाद भी जासूसी
रिपोर्ट्स के मुताबिक, मई 2015 में ट्विटर छोड़ने के बाद भी अबुअम्मो ने पूर्व सहकर्मियों से संपर्क करके सऊदी सरकार की मदद की और उन्हें विशेष सऊदी अकाउंट्स को वेरिफाई करने के लिए प्रोत्साहित किया. इसी के साथ सऊदी एजेंट ने साइट की सेवा की शर्तों का उल्लंघन करने वाले पोस्ट को हटा दिया. एफबीआई एजेंट ने कहा उन्होंने सैकड़ों हजारों डॉलर प्राप्त किए और उस पैसे में से कुछ का इस्तेमाल सिएटल, वाश में एक घर के लिए डाउन पेमेंट करने के लिए किया गया.
बता दें कि अबूअम्मो पहला व्यक्ति है जिसे विदेशी सरकार की ओर से ट्विटर पर जासूसी करने के लिए दोषी पाया गया और सजा सुनाई गई है. कंपनी में साइबर सुरक्षा के एक पूर्व प्रमुख ने गवाही दी है कि कंपनी में पहले कम से कम दो अन्य देशों के जासूसों ने घुसपैठ की थी.