Boris Johnson: 59 साल की उम्र में आठवीं बार पिता बने ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन
Boris Johnson Becomes A Father: ब्रिटेन के पूर्व PM बोरिस जॉनसन एक बार फिर पिता बने हैं. उनकी पत्नी कैरी जॉनसन ने एक बच्चे को जन्म दिया है. इस बच्चे के साथ ही अब जॉनसन आठ बच्चों के पिता बन गए हैं.
![Boris Johnson: 59 साल की उम्र में आठवीं बार पिता बने ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन Former UK prime minister Boris Johnson Becomes A Father For The 8th Time At age of 59 Boris Johnson: 59 साल की उम्र में आठवीं बार पिता बने ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/12/7c6cf1a875b862d1547344529952f2051689161964356653_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Boris Johnson: ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन फिर से पिता बन गए हैं. उनकी पत्नी कैरी जॉनसन ने पिछले सप्ताह एक बेटे को जन्म दिया है. कैरी ने इस बात की जानकारी इंस्टाग्राम पर दी. कैरी ने कहा कि दंपति के तीसरे बच्चे और पूर्व नेता के आठवें बच्चे का जन्म 5 जुलाई को हुआ.
कैरी जॉनसन ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर अपने बच्चे को गोद में लिए हुए एक तस्वीर के साथ लिखा कि दुनिया में आपका स्वागत है. उन्होंने इस दौरान जानकारी देते हुए कहा कि फ्रैंक अल्फ्रेड ओडीसियस जॉनसन का जन्म 5 जुलाई को सुबह 9.15 बजे हुआ .
उनकी पत्नी ने खुद दी जानकारी
इस पोस्ट में कैरी ने यूजर्स से पूछ कि क्या आप अंदाजा लगा सकते हैं कि मेरे पति ने बच्चे के लिए किस नाम को चुना है. आगे उन्होंने बताया कि प्राचीन यूनानी मिथकों के प्रति जॉनसन के सुप्रसिद्ध प्रेम के संदर्भ में ये नाम चुना है.
अपने पोस्ट के दौरान कैरी ने यूसीएलएच (यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन हॉस्पिटल) में राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा की टीम को धन्यवाद दिया. उन्होंने अस्पताल के कर्मचारियों का तारीफ करते हुए कहा कि वास्तव में इन लोगों ने बेहद अद्भुत देखभाल की. मैं अत्यंत कृतज्ञता महसूस कर रही हूं. गौरतलब है कि जॉनसन और कैरी ने मई 2021 में शादी की थी. उनके पहले बेटे विल्फ का जन्म अप्रैल 2020 में हुआ था. वहीं बेटी रोमी का जन्म दिसंबर 2021 में हुआ था. जब जॉनसन ब्रिटेन के प्रधानमंत्री थे.
View this post on Instagram
हाल ही में छोड़ा है सांसद का पद
गौरतलब है कि 59 वर्षीय जॉनसन ने पिछले महीने टोरी सांसद का पद छोड़ दिया था जब सांसदों को पता चला कि उन्होंने संसद में झूठ बोला था. बता दें कि ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री तीन शादी कर चुके हैं. उनकी वकील मरीना व्हीलर से दूसरी शादी से चार बच्चे हैं. इसके साथ ही अब 35 वर्षीय कैरी से उनके तीन बच्चे हैं, जिनसे उन्होंने दो साल पहले शादी की थी.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)