नए राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण में शामिल नहीं होंगे ट्रंप, चिदंबरम बोले- अमेरिकी लें राहत की सांस
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने कहा है कि अमेरिकियों को राहत की सांस लेनी चाहिए कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 20 जनवरी को नए राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं होंगे.
![नए राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण में शामिल नहीं होंगे ट्रंप, चिदंबरम बोले- अमेरिकी लें राहत की सांस Former Union Minister Chidambaram targeted US President Donald trump america नए राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण में शामिल नहीं होंगे ट्रंप, चिदंबरम बोले- अमेरिकी लें राहत की सांस](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/01/09052609/trump-chidam-feature.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के नतीजे पर चल रहा सियासी घमासान लगातार जारी है. इसी बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम ने भी बयान दिया है. उन्होंने अमेरिका के वर्तमान राष्ट्रपति पर निशाना साधा है.
उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया, "अमेरिकियों को राहत की सांस लेनी चाहिए कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 20 जनवरी को नए राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं होंगे." चिदंबरम ने कहा, "अमेरिकियों के लिए ये राहत की बात है और उन्हें खुश होना चाहिए." बता दें कि शुक्रवार को राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि वे 20 जनवरी को होने वाले नए राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं होंगे.
पी चिदंबरम ने ट्रंप पर साधा निशाना
पी चिदंबरम ने कहा, " कल्पना करिए कि ये अमेरिका जैसे महान देश के लिए कितने अपमान की बात होगी अगर डोनाल्ड ट्रंप ने घोषणा की कि वे साल 2024 में राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार होंगे?" उन्होंने आगे कहा, "कल्पना करें अगर उन्होंने सुबह 11.50 बजे माइक्रोफोन को जब्त कर लिया होता और आदेश दिया होता कि वह राष्ट्रपति के रूप में अपने अधिकार का प्रयोग करेंगे और 5 मिनट का विदाई भाषण देंगे?"
सीनेट ने ट्रंप की जीत का दावा किया खारिज
गौरतलब है कि अमेरिकी सीनेट ने एरिजोना में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की जीत का दावा खारिज कर दिया था. सीनेट ने जो बाइडेन को ही एरिजोना को विजेता माना था. वहीं अमेरिकी संसद ने भी बाइडेन को विजेता घोषित कर दिया. वहीं डीसी में इमरजेंसी के आदेश को दो हफ्ते बढ़ा दिया गया. मेयर मुरील बोसेर ने इस आदेश की घोषणा की. इससे पहले बुधवार को कैपिटल हिल्स में हिंसा के बाद शाम 6 बजे से सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू का आदेश दिया गया था.
ये भी पढ़ें:-
अमेरिका: ट्रंप के उपद्रवी समर्थकों के खिलाफ आरोप तय करने की तैयारी, राजद्रोह का भी लग सकता है आरोप
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)