अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा की नई किताब 'ए प्रॉमिस लैंड' लॉन्च हो चुकी है. लॉन्चिंग के साथ ही ये किताब काफी हिट हो रही है. जानकारी के मुताबिक पहले 24 घंटे में ही इस किताब की हजारों में नहीं, बल्कि लाखों में प्रतियां बिक चुकी हैं. करीब 9 लाख कॉपी बिकने के साथ ही ये किताब बेस्ट सेलिंग बुक की लिस्ट में भी आ चुकी है.

अमेरिका के 44वें राष्ट्रपति रहे बराक ओबामा की किताब 'ए प्रॉमिस लैंड' की पहले 24 घंटे में ही 8.90 लाख प्रतियां बिक चुकी है. इसके साथ ही यह किताब आज के वक्त में किसी भी राष्ट्रपति के जरिए लिखी गई बेस्ट सेलिंग बुक की लिस्ट में आ गई है. बता दें कि बराक ओबामा के 768 पृष्ठों के संस्मरण की कीमत 45 डॉलर है.

हालांकि अभी यह किताब पेपरबैक के तौर पर नहीं आई है लेकिन इसके बावजूद अब तक पब्लिशर्स और बराक ओबामा को 60 मिलियन डॉलर से ज्यादा की राशि मिल चुकी है. 'ए प्रॉमिस्ड लैंड' अभी ऑनलाइन बिक्री के लिए 'एमेजन' और 'बार्न्स एंड नोबल' पर टॉप पर बनी हुई है.

बराक ओबामा की किताब को लेकर 'बार्नस एंड नोबल' के सीईओ जेम्स डोंट ने बताया कि पहले दिन इसकी 50 हजार से ज्यादा प्रतियां बिकी हैं. इसके साथ ही उन्होंने उम्मीद जताई की इसकी 10 दिन में 10 लाख प्रतियां बिक सकती हैं.

कई नेताओं का जिक्र

बता दें कि पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा की नई किताब के लॉन्च होने के साथ ही कई देशों में राजनीति गर्मा गई है. भारत में भी बराक ओबामा की किताब को लेकर राजनीतिक हलचल मची हुई है. इस किताब के अंदर पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के अलावा कई अन्य नेताओं का जिक्र किया गया है.

इस किताब में राहुल गांधी के लिए बराक ओबामा ने लिखा है कि राहुल गांधी में एक नर्वस और अपरिपक्व छात्र के गुण हैं, जिसने अपना होमवर्क किया है और टीचर को इम्प्रेस करने की कोशिश में है. साथ ही बराक ओबामा ने किताब में जिक्र करते हुए राहुल गांधी में योग्यता की कमी बताई है.

मनमोहन सिंह का जिक्र

इसके अलावा ओबामा ने अपनी नई किताब में मुंबई हमलों को लेकर पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर भी बड़ा दावा किया है. बराक ओबामा ने अपनी किताब में लिखा है कि पूर्व भारतीय प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह मुंबई के 26/11 हमले के बाद पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई करने से बच रहे थे.