एक्सप्लोरर
Advertisement
रस्मअदायगी के तौर पर ओबामा को आखिरी बार एयरफोर्स वन में बैठाया गया
वॉशिंगटन: पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा कि पिछले 10 सालों के दौरान अद्भुत चीजें हुई हैं और ये सब पूरा हो सका क्योंकि इस देश को उनसे उम्मीद थी और उनमें विश्वास था. ओबामा ने एयरफोर्स वन में आखिरी बार सवार होने से पहले कहा, ‘‘जैसा कि मैंने 2004 में कहा था, यह कोई हवा में आशावाद नहीं था जो आप को इस कार्य को पूरा करने के लिए यहां तक लाया, यह आसान नहीं था, उन समस्यआआें को जानबूझकर नजरअंदाज नहीं किया गया जो अमेरिका के सामने खड़ी हैं. मुश्किल समय में यह उम्मीद थी, अनिश्चितता के समय की उम्मीद थी.’’
अमेरिकी राष्ट्रपति के पद से विदा होने के बाद रस्मीअदायगी के तौर पर उनको एयरफोर्स में बैठाया गया. एंड्रयू एयर फोर्स बेस पर करीब 1,8000 लोग ओबामा का इंतजार कर रहे थे जिनमें से कई ऐसे लोग थे जिन्होंने ओबामा प्रशासन में काम किया है. ओबामा यूएस कैपिटोल से सैन्य हेलीकॉप्टर के जरिए वहां पहुंचे.
राष्ट्रपति के तौर पर अपने सफर के शुरूआती दिनों को याद करते हुए ओबामा ने कहा कि उन्होंने अमेरिकी जनता और उनकी योग्यता में विश्वास प्रकट करते हुए यह सब किया, हमने साथ मिलकर काम करने की अपनी योग्यता का इस्तेमाल किया और देश को इस तरह से बदला जिससे हमारे बच्चों और हमारे आने वाली नस्लों के जीवन को बेहतर बनाया जा सके.
ओबामा ने कहा कि बदलाव ऊपर से नीचें नहीं, बल्कि नीचे से उपर होता है. उन्होंने कहा, ‘‘आप सब मिलकर साथ आए और आपने विश्वास करने का निर्णय लिया. आपने दरवाजों पर दस्तक दी, फोन किए, अपने माता-पिता से बात की जो यह भी नहीं जानते थे कि बराक ओबामा नाम का उच्चारण कैसे करना है.’
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
महाराष्ट्र
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement
तहसीन मुनव्वरवरिष्ठ पत्रकार
Opinion