Trump Bank Account In China: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मुश्किलें बढ़ते ही जा रही हैं. ताजा खुलासे में काफी चौंकाने वाली बातें सामने आई हैं. दरअसल पूर्व राष्ट्रपति का बैंक खाता चाइना में भी खुला था. इससे इनकी छवि को काफी नुकसान पहुंचा है. इसके अलावा ट्रंप के फेडरल टैक्स रिटर्न पर भी कई खुलासे हुए हैं. अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट से मंजूरी मिलने के बाद इस रिपोर्ट को सार्वजनिक की गई है. इससे पता चला कि ट्रंप ने राष्ट्रपति रहते हुए पहले और आखिरी साल में सबसे कम टैक्स भरा है.
हिलेरी क्लिंटन को हराकर राष्ट्रपति बने थे
साल 2016 में डोनाल्ड ट्रंप राष्ट्रपति के चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन को हराकर गद्दी पर बैठे थे. उन पर उस समय भी आरोप लगे थे कि उन्होंने चुनाव में चीन और रूस से मदद ली है. इस खुलासे के बाद रिपब्लिकन पार्टी के नेताओं ने सत्तारूढ़ डेमोक्रेटिक पार्टी को नतीजे भुगतने की चेतावनी दी है.
किसने की है जांच
बता दें कि पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप के टैक्स रिटर्न की जांच ज्वाइंट कमेटी ऑफ टैक्सेशन ने की है. जांच में ट्रंप के पास से कई सारी संदिग्ध चीजें भी मिली हैं. अधिकारियों का मानना है कि ट्रंप ने टैक्स को बचाने के लिए ऐसा किया है. अधिकारियों ने यह भी कहा है कि जांच में पकड़े जाने पर ट्रंप को बड़े दर पर टैक्स चुकाना पड़ सकता है.
बाइडेन पर लगाया था आरोप
साल 2020 के राष्ट्रपति के चुनाव में ट्रंप का चीन के साथ व्यापार वाली बात सामने निकल कर आई थी. ट्रंप ने जो बाइडेन पर चीन के करीबी होने का आरोप लगाया था. उन्होंने कहा था कि बाइडेन चीन की कठपुतली हैं.
Trump News: अमेरिकी राष्ट्रपति रहते हुए डोनाल्ड ट्रंप का चीन में था बैंक खाता, टैक्स डिटेल्स से हुआ ये बड़ा खुलासा
ABP Live
Updated at:
02 Jan 2023 01:53 PM (IST)
America News : साल 2020 के राष्ट्रपति के चुनाव में ट्रंप ने जो बाइडेन पर चीन के एजेंट होने का आरोप लगाया था. पूर्व राष्ट्रपति का बैंक खाता चीन के बैंक में खुला हुआ है.
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (source- @ PTI)
NEXT
PREV
Published at:
02 Jan 2023 01:51 PM (IST)
पढ़ें आज की ताज़ा खबरें (Hindi News) देश के
सबसे विश्वसनीय न्यूज़ चैनल ABP न्यूज़ पर - जो देश को रखे आगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -