Former President Donald Trump: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने खुलासा किया कि उन्होंने कोविड-रोधी टीके की बूस्टर खुराक ली है. ट्रंप के इस दावे के बाद डलास में भीड़ ने उनका मजाक उड़ाया है. ट्रंप ने रविवार रात को फॉक्स न्यूज के पूर्व प्रस्तोता बिल ओ रिली के साथ अपने इंटरव्यु में इस बात का खुलासा किया है. बिल द्वारा सोशल मीडिया पर साझा किए गए एक वीडियो के मुताबिक, बिल ओ रिली ने अमेरिकन एयरलाइन सेंटर में कहा,' मैं और राष्ट्रपति दोनों ही अपना टीकाकरण करवा चुके हैं.' 


उन्होंने पूर्व राष्ट्रपति से सवाल किया, ' क्या आपने बूस्टर खुराक ली?' इस पर ट्रंप ने कहा, ' हां. मैंने ये (बूस्टर खुराक) भी ले ली है.' उनके इस जवाब के बाद वहां पर बैठी भीड़ ने उनका मजाक उड़ाना शुरू कर दिया, इस पर ट्रंप भीड़ की तरफ उंगली करके उनको शांत रहने को कहते हैं.


वहीं इस वीडियो में ट्रंप अपने कार्यकाल के दौरान वैक्सीन निर्माण का क्रेडिट लेने की बात कहते हुए भी देखे जा सकते हैं. उन्होंने कहा कि उनके कार्यकाल में वैक्सीन का निर्माण महज 9 महीने में ही हो गया था जबकि अमूमन वैक्सीन के निर्माण में वर्षों का समय लग जाता है. उसी समय उन्होंने अपने समर्थकों से वैक्सीन की खुराक लेने का आग्रह करने से भी इंकार कर दिया.


Bharat Biotech ने मांगी Nasal Vaccine के तीसरे स्टेज टेस्ट की इजाजत, Booster Dose के तौर पर लगेगी वैक्सीन


गौरतलब है कि अमेरिका के अन्य नेता जहां अपने देश में नागरिकों के बीच वैक्सीन के उपयोग के लिए अपने देश के नागरिकों को प्रोत्साहित करते हुए देखे जा सकते हैं ऐसे में ट्रंप का छुपकर वैक्सीन लेना लोगों को अचरज में डाल रहा है. उल्लेखनीय है कि अब तक अमेरिका के पूर्व उपराष्ट्रपति माइक पेंस, राष्ट्रपति जो बिडेन और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस सहित अन्य नताओं ने वैक्सीन को बढ़ावा देने के लिए सार्वजनिक रूप से अपनी कोविड वैक्सीन की खुराक प्राप्त की थी.