अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति Donald Trump की बढ़ीं मुश्किलें, उनकी कंपनी पर लगे ये आरोप
Trump's Company Misled Banks: महान्यायवादी एल जेम्स ने मंगलवार को अदालत को दी जानकारी में कहा कि अभी यह तय नहीं किया गया है कि मामले में मुकदमा किया जाए या नहीं.
Trump's Company Misled Banks: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की कंपनी ने कर्ज लेने और कर लाभ को लेकर गोल्फ क्लब समेत अपनी अन्य संपत्तियों के मूल्यांकन में गड़बड़ी की और बैंकों को गुमराह किया. न्यूयॉर्क के महान्यायवादी (अटॉर्नी जनरल) ने जांच का हवाला देते हुए यह बात कही.
महान्यायवादी एल जेम्स ने मंगलवार को अदालत को दी जानकारी में कहा कि अभी यह तय नहीं किया गया है कि मामले में मुकदमा किया जाए या नहीं, लेकिन उन्होंने न्यायाधीश से जांच के तहत ट्रंप और उनके दोनों बड़े बेटों से पूछताछ की अनुमति देने का आग्रह किया. इस बीच, ट्रंप ऑर्गेनाइजेशन ने बुधवार को बयान जारी कर जांच को आधारहीन और राजनीति से प्रेरित बताया है.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म लॉन्च करने का किया था एलान
वहीं, डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में एलान किया था कि वो अपना खुद का सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म लॉन्च करने जा रहे हैं, जिसका नाम ‘ट्रुथ सोशल’ (Truth Social) रखा गया है. इसके बाद डोनाल्ड ट्रंप की नई सोशल मीडिया फर्म ने दावा किया था कि उसने स्टॉक मार्केट लिस्टिंग से पहले निवेशकों से 1 बिलियन डॉलर यानी 75 अरब रुपये (75 अरब 13 करोड़ 46 लाख 55 हजार 500 रुपये) जुटाने के समझौते कर लिए हैं.
यह फैसला ऐसे समय में लिया गया था जब ट्रंप को पिछले साल की शुरुआता में जनवरी से ही ट्विटर और फेसबुक बैन कर दिया गया था. वहीं, बताया जा रहा है कि ट्रंप का ये सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर (Twitter) की तरह ही होगा, जिसपर यूजर्स अपने विचार, फोटो और वीडियोज़ को शेयर कर सकेंगे.
ये भी पढे़ं-
Vaccinated लोगों में Omicron संक्रमण डेल्टा के खिलाफ बढ़ाएगा इम्यूनिटी, WHO ने भी बताया सही
China ने विदेशों में रहने वाले 10,000 नागरिकों को लौटने पर किया मजबूर, रिपोर्ट में हुआ खुलासा