Former US Secretary Death: अमेरिका के पूर्व विदेश मंत्री कॉलिन पॉवेल का निधन हो गया है. कोरोना वायरस से हुए संक्रमण के कारण उनकी जान चली गई. वह 84 वर्ष के थे. कॉलिन पॉवेल विदेश मंत्री के अलावा ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ के चेयरमैन भी रह चुके थे. उनकी मौत की जानकारी समाचार एजेंसी रॉयटर्स की ओर से दी गई. कॉलिन पॉवेल के परिवार ने फेसबुक पोस्ट लिखकर इस बात की जानकारी दी, ''वह अब इस दुनिया में नहीं रहे. वह कोरोना वायरस से संक्रमित थे.'' विदेश मंत्री के पद पर रहते हुए उन्होंने अमेरिका के हित में एक के बाद एक कई तरह के महत्वपूर्ण निर्णय लिए.


जमैका के प्रवासियों के घर में जन्मे थे पॉवेल


5 अप्रैल, 1937 को न्यूयॉर्क के हार्लेम में जमैका के प्रवासियों के घर कॉलिन पॉवेल का जन्म हुआ ता. साउथ ब्रोंक्स में बड़े होने के बाद, पॉवेल ने न्यूयॉर्क के सिटी कॉलेज में स्कूलिंग हुई. इस दौरान उन्होंने आरओटीसी में भी भाग लिया. इसके अलावा सटीक ड्रिल टीम का नेतृत्व किया. कैडेट कोर की ओर से उन्हें कर्नल रैंक भी दिया गया था.


ग्रेजुएशन के बाद उन्होंने अमेरिकी आर्मी ज्वाइन कर लिया


साल 1958 में ग्रेजुएशन करने के बाद उन्होंने अमेरिकी आर्मी ज्वाइन कर लिया. इसके बाद उन्होंने साल 1960 के दशक के दौरान दक्षिण वियतनाम में भी अपनी सेवा दी. सेवा देने के दौरान वह दो बार घायल भी हो गए. उन्हें साल 1979 में ब्रिगेडियर जनरल के पद पर प्रमोशन दिया गया था. अमेरिका के इतिहास में कॉलिन पॉवेल पहले अश्वेत विदेश मंत्री बन कर उन्होंने इतिहास रचा था.


Kashmir Terror News: जम्मू कश्मीर में एक और हाई अलर्ट जारी, नए आतंकी समूह 'हरकत 313' इन जगहों पर कर सकता है हमला


Poonch Encounter: पुंछ में एनकाउंटर का आज आठवां दिन, आतंकियों ने 11 नागरिकों की हत्या की, जानें अब तक क्या हुआ?