अमेरिका: पूर्व उपराष्ट्रपति माइक पेंस को मिला हार्ट पेसमेकर डिवाइस, जल्द ठीक होने की उम्मीद
अमेरिका के पूर्व उप राष्ट्रपति माइक पेंस को बुधवार को पेसमेकर मिल गया. एक प्रेस रिलीज के जरिए इस बात की जानकारी दी गई है. बयान में कहा गया है कि फेयरफैक्स मेडिकल कैंपस में इस ऑपरेशन को अंजाम दिया गया. बयान के अनुसार, उनकी स्थिति में धीरे-धीरे सुधार देखने को मिल रहा है और उनके जल्द नार्मल होने की उम्मीद जताई गई है.
अमेरिका के पूर्व उप राष्ट्रपति माइक पेंस को बुधवार को पेसमेकर मिल गया. एक प्रेस रिलीज के जरिए इस बात की जानकारी दी गई है. बयान में कहा गया है कि फेयरफैक्स मेडिकल कैंपस में इस ऑपरेशन को अंजाम दिया गया. बयान के अनुसार, उनकी स्थिति में धीरे-धीरे सुधार देखने को मिल रहा है और उनके जल्द नार्मल होने की उम्मीद जताई गई है.
पेंस ने एक बयान में कहा, "मैं इनोवा हार्ट एंड वेस्कुलर इंस्टिट्यूट के पेशेवर डॉक्टर्स, नर्स और कर्मचारियों के प्रति आभार व्यक्त करता हूं, जिन्होंने मेरी अच्छी तरह देखभाल की." उन्होंने आगे कहा, "मैं उन सभी का शुक्रिया करता हूं और मैं उनके काम करने के तरीके से बेहद खुश हूं." पेंस को हाल ही में हार्ट में तकलीफ महसूस हुई थी, जिसके बाद उन्होंने डॉक्टरों से कंसल्ट किया. जांच में पता चला कि उनका हार्ट ठीक से काम नहीं कर रहा था और हार्टबीट बहुत कम थी. डॉक्टरों की सलाह के बाद उन्होंने अपना इलाज शुरू करवाया. उन्होंने बाद में ऑपरेशन से गुजरने का भी फैसला किया.
INBOX: Former VP Mike Pence recently underwent surgery to implant a pacemaker at INOVA Fairfax outside of DC.
— Gabby Orr (@GabbyOrr_) April 15, 2021
"He is expected to fully recover and return to normal activity in the coming days." pic.twitter.com/cqMtcELzPh
पेंस ने प्रतिनिधि सभा की स्पीकर को लिखा था पत्र
गौरतलब है कि माइक पेंस ने देश के निवर्तमान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को कार्यालय से हटाने के लिए संविधान के 25वें संशोधन को लागू करने से इनकार कर दिया था. पेंस ने प्रतिनिधि सभा की स्पीकर नैंसी पेलोसी को लिखे पत्र में कहा, ‘‘हमारे संविधान में, 25वां संशोधन सजा देने या अधिकार छीनने का जरिया नहीं है. इस प्रकार से 25वां संशोधन लागू करना खराब उदाहरण पेश करेगा.’’ पेलोसी और प्रतिनिधि सभा पेंस और कैबिनेट पर दबाव बना रहे थे कि वे पूर्व राष्ट्रपति के हजारों समर्थकों द्वारा यूएस कैपिटल (संसद भवन) में छह जनवरी को किए गए हमले के मद्देनजर ट्रंप को पद से हटाने की कार्रवाई करें.
यह भी पढ़ें.