WWE: स्टार रेसलर सारा ली ने की थी आत्महत्या, ऑटोप्सी रिपोर्ट में हुआ खुलासा
WWE Wrestler Sara Lee Died: सारा ने अपनी तस्वीर शेयर करते हुए इन्फेक्शन की बात कही थी कि वह हाल ही में इन्फेक्शन से उबर रही हैं और लंबे समय बाद लगातार दो दिन जिम में बिताने से अच्छा लग रहा है.
Sara Lee Died: पूर्व WWE (वर्ल्ड रेसलिंग इंटरटेनमेंट) स्टार सारा ली की आत्महत्या को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है. एक ऑटोप्सी रिपोर्ट से पता चला है कि सारा ली ने अपनी मौत से पहले ड्रग्स और शराब का सेवन किया था. जिसके बाद नशे की हालात में सारा ली ने आत्महत्या कर ली थी. सारा ली ने महज 30 वर्ष की उम्र दुनिया को अलविदा कह दिया.
सारा ली के निधन की जानकारी उनकी मां ने दी थी. सारा ली की मां टेरी ने एक फेसबुक पोस्ट में लिखा था कि यह भारी मन के साथ हमें साझा करना पड़ रहा है कि हमारी सारा हमें छोड़ गई है. भगवान उसे सुकून पहुंचाएं. हमारे लिए सारा की मौत एक सदमे की तरह है. यह दिल तोड़ने वाला है. अपनी मौत से पहले सारा ने अपनी जिम की कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर साझा की थी.
बीमारी से थी परेशान
सारा ने अपनी तस्वीर शेयर करते हुए इन्फेक्शन की बात कही थी कि वह हाल ही में इन्फेक्शन से उबर रही हैं और लंबे समय बाद लगातार दो दिन जिम में बिताने से अच्छा लग रहा है. सारा की मौत के महीने भर बाद परिवार के एक करीबी शख्स ने दावा करते हुए बताया है कि जिस रात उसकी मौत हुई थी उस रात सारा ने खूब शराब पी हुई थी. परिवार के करीबी व्यक्ति का कहना है कि 30 वर्षीय रेसलर की मौत दुर्घटनावश हुई थी.
ड्रग्स और शराब के कारण हुई थी मौत
सारा की मौत के एक साल बाद मेडिकल एक्जामिनर ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया है कि सारा ने हादसे वाले दिन ड्रग्स की गोलियां और अधिक मात्रा में शराब का सेवन किया हुआ था. दोनों के घातक कॉम्बिनेशन ने सारा को मौत की नींद सुला दिया. रिपोर्ट में यह भी कहा कि उसने मरने से पहले एक पत्र छोड़ा हुआ था. रिपोर्ट के अनुसार, मौत के समय सारा ली के सिर और शरीर पर चोट के निशान पाए गए थे. अधिकारियों को संदेह था कि सारा नशे में होने के कारण गिरने के कारण इन चोटों का शिकार हुई होंगी.
बेक्सर काउंटी मेडिकल एक्जामिनर के कार्यालय के एक प्रवक्ता ने एनबीसी न्यूज को बताया कि सारा ली की मृत्यु मिश्रित दवा विषाक्तता के कारण हुई. उसके शरीर में डॉक्सिलामाइन, एम्फ़ैटेमिन और अल्कोहल पाए गए. अधिकारियों ने कहा कि सारा ली 5 अक्टूबर को सैन एंटोनियो में अपने घर में मृत पाई गई थीं.
WWE is saddened to learn of the passing of Sara Lee. As a former "Tough Enough" winner, Lee served as an inspiration to many in the sports-entertainment world. WWE offers its heartfelt condolences to her family, friends and fans. pic.twitter.com/jtjjnG52n7
— WWE (@WWE) October 7, 2022
WWE ने एक ट्वीट में पिछले साल सारा ली को श्रद्धांजलि दी थी. सारा ली के निधन पर WWE ने दुःख ने व्यक्त करते हुए लिखा था कि पूर्व "टफ एनफ" विजेता के रूप में, ली ने खेल-मनोरंजन की दुनिया में कई लोगों के लिए प्रेरणा का काम किया. WWE उनके परिवार, दोस्तों और प्रशंसकों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त करता है.
ये भी पढ़ें: Australia: 23 साल की उम्र में ऑस्ट्रेलियाई मॉडल का निधन, हॉर्स राइडिंग के दौरान हुआ दर्दनाक हादसा