शिकागो: अमेरिका में बंदूक आधारित हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है. शिकागो के मर्सी हॉस्पिटल में हुई ताज़ा गोलीबारी की घटना में चार लोग मारे गए जिनमें एक पुलिस ऑफिसर और एक डॉक्टर भी शामिल थे. शिकागो पुलिस के प्रमुख एडी टी जॉनसन ने कहा कि ये एक ऐसी घटना है जिसे एक अमेरिकी व्यक्ति द्वारा ही अंजाम दिया गया है. जॉनसन ने ये भी कहा कि हमलावर का पहला शिकार एक महिला थी जिसके साथ वो रिश्ते में था. दोनों की शादी होने वाली थी लेकिन ऐसा नहीं हो सका.
अमेरिकी समय के मुताबिक सोमवार को 3.30 मिनट पर हमलावर हॉस्पिटल की पार्किंग में एक महिला के पास पहुंचा. दोनों के बीच नोक झोंक शुरू हो गई जिसमें महिला के एक मित्र ने बीच बचाव की कोशिश की. हमलावर ने शर्ट उठाकर अपनी हैंडगन निकाली और महिला के दोस्त को धमका कर वहां से भगा दिया. जॉनसन के मुताबिक 911 पर किए गए दो फोन कॉल्स में एक में हमले और दूसरे में गोली चलने की जानकारी दी गई.
जब पुलिस अधिकारी वहां पहुंचे तो उनके गाड़ी से निकलने के पहले ही हमलावर ने उन पर गोली चला दी. इसके बाद अधिकारियों ने हॉस्पिटल के भीतर हमलावर का पीछा किया और उस पर गोली चलाई. जुएल लोपेज नाम का हमलावर भी मृत पाया गया लेकिन बीबीसी के मुताबिक ये साफ नहीं है कि वो पुलिस की गोली से मारा गया या खुद अपनी जान ले ली.
ये भी देखें
दिल्ली: दो आतंकियों के घुसने की खबर