Australia News: ऑस्ट्रेलिया के विक्टोरिया में फिलिप द्वीप पर समुद्र में डूबने की घटना में चार भारतीयों की मौत हो गई. कैनबरा स्थित भारतीय उच्चायोग ने मृतकों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है.


भारतीय उच्चायोग ने एक्स हैंडल पर किए एक पोस्ट में लिखा- @cgimelbourne की टीम सभी आवश्यक सहायता के लिए मृतकों के दोस्तों के संपर्क में है. जिस आइसलैंड पर यह हादसा हुआ है, वहां पर सरकार की तरफ से निगरानी व्यवस्था नहीं है.






एक रिपोर्ट के मुताबिक क्षेत्र के आपातकालीन सेवा को 24 जनवरी को लगभग शाम 3:30 बजे एक कॉल प्राप्त हुईं, जिसमें चार व्यक्तियों के पानी में डूबने की सूचना दी गई. सूचना के तुरंत बाद बचाव दल मौके पर पहुंचा और रेस्क्यू अभियान शुरू किया, जिसमें तीन महिलाओं और एक पुरुष को पानी से बाहर निकाले जाने के बाद बेहोश पाया गया.


लोकल पुलिस के अनुसार सीपीआर के माध्यम से सभी को बचाने का प्रयास किया गया, लेकिन इसमें से तीन लोगों को घटनास्थल पर ही मृत घोषित कर दिया गया. मृतकों में 20 साल के एक पुरुष और तीन महिलाएं शामिल हैं. सभी मृतक एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं.


डूबे लोगों में से पुरुष और दो महिलाओं की घटनास्थल पर ही जान चली गई, जबकि 20 साल की तीसरी महिला को गंभीर हालत में मेलबर्न के अल्फ्रेड अस्पताल में ले जाया गया. इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई.


स्थानीय मीडिया रिपोर्टों के अनुसार जिस 43 वर्षीय महिला की मौत हुई, वह ऑस्ट्रेलिया में छुट्टियां मनाने आई थी, जबकि तीन लोग पहले से ऑस्ट्रेलिया में रह रहे थे. 


बीच पर लाइफगॉर्ड गश्ती दल की नहीं है तैनाती- रिपोर्ट
ऑस्ट्रेलियाई मीडिया के अनुसार जिस बीच पर यह हादसा हुआ है, वहां पर प्रशासन की तरफ से लाइफगार्ड गश्ती दल की तैनाती नहीं की गई है. लेकिन यह फ़ॉरेस्ट केव्स बीच एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल बना गया है, जो अपनी समुद्री गुफाओं के लिए जाना जाता है.


इस हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने सोशल मीडिया पर चिंताएं व्यक्त की है. स्थानीय लोगों का कहना है कि इस स्थान पर भारी तदाद में लोग घूमने के लिए आते हैं. बीच पर लाइफगॉर्ड गश्ती दल को तैनात करना चाहिए.


ये भी पढ़ेंः Mali Gold Mine Collapse: पश्चिमी अफ्रीका के माली में बड़ा हादसा, ढही सोने की खदान, कम से कम 73 की गई जान