काठमांडू: दक्षिणी नेपाल के रौतहट जिले में एक गाड़ी के तालाब में गिर जाने से चार भारतीय की मौत हो गई. यह जिला भारतीय सीमा के नजदीक है.


‘द हिमालयन टाइम्स’ ने पुलिस सूत्रों के हवाले से खबर दी है कि शक है कि कार का चालक और अन्य सवार ‘शराब के नशे’ में थे. मृतकों की पहचान दीनानाथ साह (25), अरूण साह (30), दिलीप महतो (28), अमित महतो (27) के तौर पर हुई है. वे सभी बिहार के रहने वाले हैं.


तालाब में जा गिरी गाड़ी


रौतहट जिले के पुलिस अधीक्षक बिनोद घीमीरे ने अखबार को बताया कि कार का चालक यमुनामई ग्रामीण नगर निकाय के गौड़-चंद्रपुर सड़क खंड पर गाड़ी से नियंत्रण खो बैठा और वाहन तालाब में जा गिरा.


कार सवार लोगों की मौके पर ही हुई मौत


पुलिस अधीक्षक ने आगे बताया कि सुरक्षा कर्मियों ने उन्हें बचाने की कोशिशें की जिसके लिए उन्होंने कार के शीशे तोड़े लेकिन तब तक कार सवार लोगों की मौत हो चुकी थी.  मृतकों की पहचान उनके पास से मिले आधार कार्ड से हुई है. रौतहट पुलिस ने भारतीय पुलिस से संपर्क किया है.


क्रेन की मदद से तालाब से निकाली गई गाड़ी


घीमीरे ने बताया कि मृतकों के रिश्तेदार रविवार सुबह पहुंच गए और उन्होंने मृतकों की पहचान की पुष्टि की.  पुलिस ने बताया कि गाड़ी को क्रेन की मदद से तालाब से बाहर निकाल लिया गया है और मामले की छानबीन की जा रही है.


यह भी पढ़ें.


Gadchiroli Encounter: मारे गए 26 नक्सलियों में 50 लाख का इनामी कमांडर मिलिंद तेलतुंबड़े भी ढेर, जानिए


West Bengal News: बीजेपी विधायक के बिगड़े बोल, कार्यकर्ताओं से कहा- डराने वाले TMC नेताओं के हाथ-पैर तोड़ दो