प्रिंस हैरी और मेगन ने चार अखबारों को किया ब्लैक लिस्ट, झूठी खबरें फैलाने का आरोप लगाया
ब्रिटेन के चार समाचारपत्रों को काली सूची में डाला गया.अतार्किक, झूठी और आक्रामक’ खबरें प्रकाशित करने का लगा आरोप.
लंदन: ब्रिटेन के प्रिंस हैरी और उनकी पत्नी मेगन मर्कल ने ब्रिटेन के चार समाचारपत्रों को ब्लैक लिस्ट कर दिया है. उन्होंने आरोप लगाया कि इन अखबारों ने ‘अतार्किक, झूठी और आक्रामक’ खबरें प्रकाशित कीं है. द सन, डेली मेल, मिरर और एक्सप्रेस को लिखे पत्र में दंपत्ति ने कहा कि इन समाचार पत्रों के साथ ‘किसी भी तरह का संबंध और जुड़ाव नहीं’ रखा जाएगा.
फाइनेंशियल टाइम्स के संवाददाता मार्क डी स्टेफानो ने ट्विटर पर यह पत्र साझा किया है जिसमें कहा गया है, ‘‘ यह नीती आलोचना से भागने के लिए नहीं है. यह सार्वजनिक तौर पर बातचीत बंद कराने या सही रिपोर्ट को दबाने के लिए नहीं है.’’
उन्होंने कहा कि वह अपना इस्तेमाल उनके समाचारपत्रों अपने फायदे और खबरों को तोड़-मरोड़ कर पेश किए जाने के लिए नहीं होने देना चाहते हैं. हालांकि अखबार ने इस पत्र को मीडिया के बड़े हिस्से पर अप्रत्याशित हमला बताया है. हैरी और मेगन ने इस साल की शुरुआत में शाही जिम्मेदारियों से खुद को अलग करके आर्थिक रूप से स्वतंत्र जीवन जीने की घोषणा की थी.
ये भी पढ़े.
कोरोना वायरस: संक्रमण के चलते सऊदी अरब में 8 प्रवासी भारतीयों की मौत
अपने देश में कोरोना से निपटने के बजाए इमरान खान कर रहे बेफिजूल की बयानबाजी, भारत ने दिया जवाब