डॉक्टर्स ने दिलाई कुदरत के दर्द से निजात, सिर से जुड़ी हुई दो बहनों की हुई सफल सर्जरी
इससे पहले ऐसे तीन ऑपरेशन हुए थे, लेकिन किसी में भी सफलता नहीं मिल पाई. पाकिस्तान की बच्चियां खुशकिस्मत रहीं.
लंदन: रिश्ते जुड़ाव का नाम है, लेकिन कभी-कभी कुदरत दो-दो जान को एक साथ जोड़ देती है और उससे तकलीफ बढ़ जाती है. लेकिन ऐसी ही दो बच्चियों को डॉक्टर्स ने कुदरत के दर्द से निजात दिला दी है. 50 घंटें से ज्यादा चली सर्जरी के बाद लंदन के डॉक्टर्स ने सिर से जुड़ी हुई दो बहनों को अलग करने में सफलता हासिल की है.
2017 में सफा और मरवा उल्लाह का जब जन्म हुआ तो दोनों के सिर जुड़े हुए थे. इससे पहले ऐसे ही तीन केस सामने आए थे, जिनमें से दो की ऑपरेशन के दौरान मौत हो गई, जबकि एक 24 घंटे से ज्यादा जिंदा नहीं बच पाए. पर पाकिस्तान में पैदा हुईं ये बहनें खुशकिस्मत रही और डॉक्टरों को इनकी सर्जरी करने में सफलता मिली.
Four operations, 55 hours of operating time – and a fond farewell! After 9 months of care, the twins and their family left GOSH on 1 July. Safa and Marwa have a long road ahead – but we are hopeful they will be able to live active, happy lives! https://t.co/aKrOCMGu3q 👋💗 pic.twitter.com/pWd6PXcFyq
— Great Ormond Street Hospital (@GreatOrmondSt) July 15, 2019
लंदन के ग्रेट ऑरमोंड स्ट्रीट हॉस्पिटल की वेबसाइट के मुताबिक वहां पर ऐसे जुड़वां बच्चों की सर्जरी करने के लिए सारी सुविधाएं मौजूद हैं. इन दोनों बच्चियों को पिछले साल अक्टूबर में लंदन लाया गया था और उसके बाद से उनके तीन ऑपरेशन हुए. इस साल फरवरी में दोनों बच्चियों के सिर अलग करने में डॉक्टर्स को सफलता मिली.
डॉक्टर्स का कहना है कि ऐसे लाखों केस में किसी एक के बचने के चांस होते हैं. बच्चों को अलग करने में सफलता पाने के 5 महीने बाद डॉक्टर्स ने एक वीडियो जारी कर इस कहानी के बारे में बताया है. डॉक्टर्स ने कहा, ''हमने पहले दिमाग को अलग करने के बारे में सोचा और इसी पर फोकस किया गया. इसके बाद अपने बच्चियों के दूसरे जुड़े हुए हिस्सों की सर्जरी करना शुरू किया.
1 जुलाई को दोनों बच्चियों को हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. बच्चियों की सफल सर्जरी के बाद उनकी मां ने कहा, ''हम हॉस्पिटल और वहां के स्टॉफ के शुक्रगुजार हैं. हॉस्पिटल ने हमारी बच्चियों के लिए बहुत कुछ किया है.''