Donald Trump Shooting: लिंकन, कैनेडी से ट्रंप तक... अमेरिका में राजनेताओं पर हमले का रहा है काला इतिहास
Donald Trump News: पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर हुए जानलेवा हमले की तस्वीरें हैरान करने वाली है. इससे पहले भी अमेरिका में चार राष्ट्रपतियों की हत्या के मामले सामने आए हैं.
Donald Trump Attacked: डोनाल्ड ट्रंप पर हुए जानलेवा हमले की तस्वीरों ने दुनिया को झकझोर कर रख दिया है. घायल ट्रंप के चेहरे से निकलता खून और सिक्योरिटी गार्ड्स के घेरे में खड़े हुए उनकी तस्वीरें हैरान करने वाली हैं. सोशल मीडिया पर लोग पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं. राष्ट्रपति जो बाइडेन, उपराष्ट्रपति कमला हैरिस और पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा समेत विश्व के तमाम राजनीतिक दिग्गजों ने घटना पर शोक जताया है.
हालांकि, डोनाल्ड ट्रंप से पहले भी अमेरिका कई राजनीतिक दिग्गजों पर हमले हो चुके हैं. चार राष्ट्रपतियों की हमले में जान भी जा चुकी है. ऐसे में आइए जानते हैं कि वो कौन से राष्ट्रपति रहे हैं, जिन्हें हमलों में जान गंवानी पड़ी.
राष्ट्रपति अब्राहम लिंकन बने पहला शिकार
अमेरिका में राष्ट्रपति की हत्या का पहला सफल मामला 16वें राष्ट्रपति अब्राहम लिंकन का है, जिन्हें अप्रैल 1865 में निशाना बनाया गया. गृहयुद्ध खत्म होने के बाद वाशिंगटन डी.सी. के फोर्ड थिएटर में एक प्रस्तुति के दौरान नाटक के अभिनेता और जॉन विल्क्स बूथ ने अब्राहम लिंकन के सिर में गोली मारी. गोली लगने के 12 घंटे के भीतर ही लिंकन ने दम तोड़ दिया. हत्यारा उस समय घटनास्थल से भागने में सफल तो हो गया लेकिन उसे वर्जीनिया में पकड़ लिया गया.
जेम्स गारफील्ड पर किया वार
अमेरिका के 20वें राष्ट्रपति जेम्स गारफील्ड को साल 1881 में वाशिंगटन डी.सी. के एक रेलवे स्टेशन पर पर गोली मारी गई. गोली लगने से वो बुरी तरह घायल हो गए. कुछ महीनों बाद उनकी न्यू जर्सी में मौत हो गई. रिपोर्ट्स की मानें तो जेम्स गारफील्ड को उनके ही एक पूर्व समर्थक चार्ल्स गुइटो ने गोली मारी. बताया गया कि चार्ल्स गुइटो मानसिक बीमारी से पीड़ित था. गुइटो की नाराजगी का कारण गारफील्ड के प्रशासन में नौकरी नहीं मिलने को बताया जाता है. बाद में गुइटो को फांसी दे दी गई.
विलियम मैकिनले बने तीसरा शिकार
अमेरिका के 25वें राष्ट्रपति विलियम मैककिनले को उनके दूसरे कार्यकाल के छह महीने बाद सितंबर 1901 में निशाना बनाया गया. एक पब्लिक एग्जिबिशन में लोगों से मिलते समय विलियम मैकिनले को गोली मारी गई. एक सप्ताह बाद ही उनकी मौत हो गई.
जॉन एफ. कैनेडी की हत्या
अमेरिका के 35वें राष्ट्रपति जॉन एफ. कैनेडी को साल 1963 एक पूर्व नौसैनिक ली हार्वे ओसवाल्ड ने गोली मारी. नवंबर 1963 में डलास में एक पब्लिक कार रैली के वक्त ओसवाल्ड ने कार में सवार कैनेडी को छठी मंजिल से निशाना बनाया. सोवियत समर्थक ओसवाल्ड को हमले के कुछ दिनों बाद गिरफ्तार किया गया.
ये भी पढ़ें: Donald Trump Shooting: पिता डोनाल्ड ट्रंप पर हमले के बाद बेटी इवांका ने तोड़ी चुप्पी, कही ये दिल छू लेने वाली बात