France: फ्रांस के दक्षिण-पूर्व में एनेसी झील के पास एक पार्क में बच्चों पर चाकुओं से जानलेवा हमला हुआ है. बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, इस घटना की पुष्टि खुद फ्रांस के गृह मंत्री जेराल्ड डर्मैनिन ने की है. इस हमले में आठ मासूम समेत कुल नौ लोग घायल हैं 


फ्रांस के आंतरिक मंत्री जेराल्ड डर्मैनिन के अनुसार, बच्चों पर चाकुओं से हमला करने वाले हमलावर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. रीजनल डिप्टी एंटोनी आर्मंड ने बच्चे पर हुए हमले की निंदा की है. उन्होंने घटना पर दुख जताते हुए कहा कि अधिकारी जांच कर रहे हैं. बच्चों पर हुआ हमला कितना गंभीर है, इस बता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि फ्रांस के प्रधानमंत्री एलिसाबेथ बोर्न खुद घटना स्थल पर पहुंचेंगे. 


बच्चों की उम्र तीन साल के आसपास 


एएफपी समाचार एजेंसी के अनुसार, चाकू से हुए हमले के कारण कुल आठ बच्चे घायल हैं, जिनमें दो की हालत नाजुक बताई जा रही है.  घायल बच्चों को तत्काल इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया है. बीबीसी के रिपोर्ट के अनुसार, घायल बच्चों की उम्र करीब तीन साल के आस पास है. घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है. बच्चों पर हुए हमलों को लेकर फ्रांस की नेशनल असेंबली ने एक मिनट का मौन रखा है. 


ये भी पढ़ें: PTI Khadija Shah: खदीजा शाह को आतंकवाद-रोधी कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में भेजा जेल, जिन्ना हाउस हमले हुई थी गिरफ्तार