फ्रांस हमला: Twitter ने डिलीट किया मलेशिया के पूर्व प्रधानमंत्री का भड़काऊ ट्वीट
मताहिर ने अपने ट्वीट में फ्रांस की सरकार की आलोचना की थी और मुस्लिमों के गुस्से को जायज बताया था.फ्रांस के डिजिटल सेक्टर के मंत्री ने ट्विटर से पूर्व मलेशियाई पीएम का अकाउंट सस्पेंड करने की मांग की थी.
ट्विटर ने मलेशिया के पूर्व पीएम महातिर मोहम्मद का एक भड़काऊ ट्वीट डिलीट कर दिया है. ट्विटर ने कहा कि उनका यह ट्वीट 'हिंसा का महिमांडन' करने के खिलाफ उसके नियमों का उल्लंघन करता है. बता दे पूर्व प्रधानमंत्री महातिर मोहम्मद ने गुरुवार को कई ट्वीट्स किए थे जिनमें से एक अब डिलीट कर दिया गया है.
मताहिर ने अपने ट्वीट में फ्रांस की सरकार की आलोचना की थी और मुस्लिमों के गुस्से को जायज बताया था. उनके ट्वीट जैसे ही सोशल साइट पर आए लोगों ने उनका विरोध करना शुरू कर दिया.
फ्रांस के डिजिटल सेक्टर के मंत्री ने महातिर मोहम्मद के इस ट्वीट की आलोचना करते हुए और ट्विटर से पूर्व मलेशियाई पीएम का अकाउंट सस्पेंड करने की मांग की थी. बता दें महातिर मोहम्मद ने यह ट्वीट्स गुरुवार को किए थे जब फ्रांस के नीस में चाकू हमला हुआ था जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई थी.
But irrespective of the religion professed, angry people kill. The French in the course of their history has killed millions of people. Many were Muslims.
— Dr Mahathir Mohamad (@chedetofficial) October 29, 2020
अपने ट्वीट्स में महातिर ने फ्रांस पर निशाना साधा था एक ट्वीट में उन्होंने कहा था, “हालांकि, धर्म से परे, गुस्साए लोग हत्या करते हैं. फ्रांस ने भी इतिहास में लाखों लोगों की हत्या की है जिनमें से कई मुस्लिम थे." इसके बाद उन्होंने लिखा, "मुस्लिमों को गुस्सा होने और इतिहास में किए गए नरसंहारों के लिए फ्रांस के लाखों लोगों की हत्या करने का हक है."
But by and large the Muslims have not applied the “eye for an eye” law. Muslims don’t. The French shouldn’t. Instead the French should teach their people to respect other people’s feelings.
— Dr Mahathir Mohamad (@chedetofficial) October 29, 2020
अपने एक ट्वीट में वह कहत हैं, “कुल मिलाकर अभी मुस्लिमों ने आंख बदले आंख के कानून को नहीं अपनाया है. मुस्लिम ऐसा नहीं करते हैं और फ्रेंच को भी ऐसा नहीं करना चाहिए. फ्रांसिसियों को अपने लोगों को यह सिखाना चाहिए कि वे कैसे दूसरे की भावनाओं का सम्मान करें.”
यह भी पढ़ें:
अब एक दिन में इतने तीर्थयात्री कर सकेंगे माता वैष्णो देवी के दर्शन, प्रशासन ने लिया फैसला