कोरोना को लेकर फ्रांस सरकार सख्त, नाइट कर्फ्यू लगाने का किया ऐलान
फ्रांस में कोरोना वायरस के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. हर रोज कोरोना वायरस के नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि हो रही है.
![कोरोना को लेकर फ्रांस सरकार सख्त, नाइट कर्फ्यू लगाने का किया ऐलान France Covid 19 restrictions night curfew from 15 december corona virus कोरोना को लेकर फ्रांस सरकार सख्त, नाइट कर्फ्यू लगाने का किया ऐलान](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/12/10121341/Corona-World.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: दुनिया में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी का प्रकोप जारी है. कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों की संख्या में हर रोज इजाफा देखने को मिल रहा है. वहीं फ्रांस में भी लगातार कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती हुई जा रही है. इसको देखते हुए फ्रांस में नाइट कर्फ्यू लगाने का ऐलान किया गया है.
फ्रांस में कोरोना वायरस के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. हर रोज कोरोना वायरस के नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि हो रही है. इसको देखते हुए फ्रांस सरकार सख्त कदम उठा रही है. वहीं अब फ्रांस में नाइट कर्फ्यू लगाया गया है. फ्रांस सरकार ने कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए 15 दिसंबर से नाइट कर्फ्यू लगाने का ऐलान किया है.
नाइट कर्फ्यू
फ्रांस में 15 दिसंबर से रात 8 बजे से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू रहेगा. इसके अलावा नए साल की पूर्व संध्या पर जश्न के लिए भीड़ जुटाने वालों पर भी सख्ती होगी. हालांकि फ्रांस में कोरोना वायरस के नए मामलों में गिरावट का दावा किया जा रहा है लेकिन फ्रांस की सरकार कोरोना को लेकर किसी भी तरह की ढिलाई नहीं बरतना चाहती है.
कितने कोरोना मरीज?
बता दें कि कोरोना वायरस से दुनिया में सबसे ज्यादा प्रभावित देशों में फ्रांस पांचवे नंबर पर है. फ्रांस में अब तक 23 लाख से ज्यादा लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं. वहीं फ्रांस में कोरोना के कारण होने वाली मौतों का सिलसिला भी थमने का नाम नहीं ले रहा है. फ्रांस में अब तक 56 हजार से ज्यादा लोगों की कोरोना वायरस के कारण मौत भी हो चुकी है.
यह भी पढ़ें: पीएम मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति के बीच बातचीत, आतंकवाद-कट्टरपंथ के खिलाफ दिखाई एकजुटता जानिए- कोरोना वायरस के इलाज से जुड़े पांच बड़े मिथ, इनको करना चाहिए नजरअंदाज
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)