फ्रांस: कोरोना वायरस की पुष्टि होने के बाद फुटबाल क्लब के चिकित्सक ने की आत्महत्या
फुटबॉल क्लब के 60 साल के डॉक्टर बर्नार्ड गोंजालेज ने किया सुसाइड, खुद को कोरना वायरस से संक्रिमित होने की वजह लिखी सुसाइड नोट में.फ्रांस में कोरोना से मरने वालों की संख्या 8 हज़ार जबकि पॉजिटिव मामले 3 लाख के पार.
![फ्रांस: कोरोना वायरस की पुष्टि होने के बाद फुटबाल क्लब के चिकित्सक ने की आत्महत्या France football club physician commits suicide due to coronavirus फ्रांस: कोरोना वायरस की पुष्टि होने के बाद फुटबाल क्लब के चिकित्सक ने की आत्महत्या](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/04/06175357/icon_win_280915_08_08-min_5e8a35f5bba19_0.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
आपको बता दें कि फ्रांस बेहद ही बुरे समय से गुज़र रहा है. फ्रांस में कोरोना के साथ-साथ एसिफेक्सिया की बीमारी से भी लोग जूझ रहें है. फ्रांस में कोरोना और एसिफेक्सिया के मरीज़ों की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. वहीं चिकित्सकों के पास दर्द की दवा और वेंटिलेटर की कमी होने के चलते दुविधा बढ़ती जा रहीं है.
डॉ. देवलोइस ने बात करते हुए कहा कि कोरोना वायरस में सांस लेने में समस्या लाती है. जिसको देखते हुए एंटी एनेक्सीटी दवाओं की जरूरत होती है. चिकित्सकों की माने तो उनको निर्णय लेने में परेशानी हो रहीं है कि वो संक्रिमित मरीज़ों को कैसे इलाज करें.
आपको बता दें फ्रांस में कोरोना का कहर बरपाया हुआ है. कोरोना से संक्रिमित लोगों की संख्या फ्रांस में 90 हज़ार से ज्यादा है. वहीं मरने वालों का आकड़ा 8 हज़ार के पार है.
ये भी पढ़े.
Coronavirus: संक्रमित मामलों में इटली से आगे निकला स्पेन, अमेरिका में करीब 10 हजार लोगों की मौत
कोरोना वायरस से जूझ रहे फ्रांस की नई मुसीबत, मरीजों को सम्मानजनक मौत देने का भी संघर्ष
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)