France Mosque Closed: फांस में स्थित एक मस्जिद को बंद करने का फैसला लिया गया है. देश की इमैनुएल मैक्रों (Emmanuel Macron) सरकार ने उत्तरी हिस्से में स्थित एक मस्जिद (Mosque) को बंद करने का आदेश जारी किया है. बताया जा रहा है कि मस्जिद का इमाम भड़काऊ उपदेश देता था इस वजह से इस मस्जिद को बंद करने का फैसला लिया गया है. पेरिस के उत्तर में करीब 100 किलोमीटर की दूरी पर शहर ब्यूवैस (Beauvais) में ये मस्जिद है. स्थानीय प्रशासन के अनुसार इस मस्जिद को छह महीने के लिए बंद रखने का आदेश जारी किया गया है. 


फ्रांस की सरकार ने मस्जिद को किया बंद


मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मस्जिद के इमाम के उपदेश नफरत और हिंसा को बढ़ावा देने का काम कर रहे थे. साथ ही जिहाद को लेकर भी इमाम का उपदेश काफी भड़काऊ बताया जा रहा था. इस मस्जिद में 400 से ज्यादा लोग इमाम के अनुयायी हैं. इस मस्जिद को बंद करने का फैसला फ्रांस के गृह मंत्री गेराल्ड डार्मानिन (Gerald Darmanin) की उस घोषणा के बाद आया है जिसमें उन्होंने कहा था कि मस्जिद को बंद करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. मंत्री गेराल्ड का कहना था कि मस्जिद  के इमाम अपने उपदेशों में 'ईसाइयों (Christians), समलैंगिकों (Homosexuals) और यहूदियों (Jews) को निशाना बना रहे हैं.


मस्जिद के इमाम पर नफरत फैलाने के आरोप


मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जिस मस्जिद को बंद करने का आदेश जारी किया गया है उस मस्जिद के इमाम ने हाल ही में इस्लाम धर्म को अपनाया था. उधर मस्जिद का प्रबंधन करने वाले संगठन के एक वकील का दावा है कि उन्होंने मस्जिद पर से प्रतिबंध को खत्म करने के लिए अपील दायर की है और जल्द ही इस पर सुनवाई होगी. मस्जिद बंद करने के आदेश के आधिकारिक दस्तावेज में बताया गया है कि इमाम ने जिहादियों को हीरो की तरह महिमामंडित किया और गैर मुसलमानों को दुश्मन करार दिया. फ्रांस में हाल में कई मस्जिदों की जांच की जा रही है कि कही वे अलगाववादी विचारधारा तो नहीं फैला रहे हैं.


ये भी पढ़ें:


Watch: अफगानिस्तान सेना के पूर्व अधिकारी को टॉर्चर करते तालिबान का वीडियो वायरल, भड़के लोग