कोरोना वायरस के चलते फ्रांस ने पब्लिक हेल्थ इमरजेंसी का किया एलान
इससे पहले इसी साल मार्च में फ्रांस की सरकार ने देश में कोरोना के चलते पब्लिक हेल्थ इमरजेंसी लागू करने का एलान किया था. उस वक्त महामारी के चलते फ्रांस के अस्पतालों में मरीज़ों की बाढ़ सी आ गई थी.
नई दिल्ली: कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के चलते फ्रांस ने पूरे देश में सार्वजनिक स्वास्थ्य को लेकर आपातकाल (इमरजेंसी) का एलान कर दिया है. इससे फ्रांस के प्रशासन को कई तरह की ताकतें मिलेंगी, जिसका इस्तेमाल वो कोरोना की रोकथाम के लिए बनाए गए नियमों को लागू करवाने में कर सकेगा.
देश में इमरजेंसी लागू करने की जानकारी देते हुए फ्रांस की सरकार ने कहा है कि कोरोना वायरस महामारी सार्वजनिक स्वास्थ्य की गंभीर समस्या खड़ी करती है और जनसंख्या की सेहत को खतरे में डालती है.
आपको बता दें कि इससे पहले इसी साल मार्च में फ्रांस की सरकार ने देश में कोरोना के चलते पब्लिक हेल्थ इमरजेंसी लागू करने का एलान किया था. उस वक्त महामारी के चलते फ्रांस के अस्पतालों में मरीज़ों की बाढ़ सी आ गई थी और उनके इलाज के लिए अस्पतालों में जगह कम पड़ने लगी थी.
सरकार की ओर से इमरजेंसी का तो एलान किया गया है, लेकिन इसमें कोरोना की रोकथाम के लिए किस तरह के कदम उठाए जाएंगे, इसकी कोई जानकारी अभी नहीं दी गई है. हालांकि माना जा रहा है कि सरकार लोगों की सेहत का खयाल रखते हुए कुछ कड़े कदम उठा सकती है.
बता दें कि फ्रांस में कोरोना वायरस के कुल मामले 779,063 तक जा पहुंचे हैं. पिछले 24 घंटे में देश में 22,591 से ज्यादा नए मामले आए हैं और 104 लोगों से ज्यादा की मौत हुई है. वर्ल्डो मीटर के मुताबिक फ्रांस में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 33,037 तक पहुंच गया है.