France Military Budget: फ्रांस ने 2024-2030 के लिए 'महा रक्षा बजट' की घोषणा की, परमाणु हथियारों को लेकर किया बड़ा एलान
France Military Budget: राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन ने कहा, हमारी स्वतंत्रता, हमारी सुरक्षा, हमारी समृद्धि, दुनिया में हमारी जगह" सुनिश्चित करने के लिए खर्च करने की जरूरत है.
France Military Budget: आने वाले सालों में देश पर खतरों के देखते हुए फ्रांस ने अपने रक्षा बजट में बेतहाशा बढ़ोत्तरी की है. फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने कहा कि आने वाले वर्षों में फ्रांस सैन्य खर्च को एक तिहाई से भी ज्यादा बढ़ा देगा. मैक्रों ने इस सदी में आने वाले खतरों से निपटने के लिए फ्रांसीसी सेना में बदलाव करने का खुलासा किया है. राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने शुक्रवार को कहा कि 2024-2030 का बजट दुनिया में आने वाले संघर्षों की संभावना को देखते हुए उसके मुताबिक होगा. करीब 11 महीने पहले यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद से ही सभी देशों को अपने रक्षा क्षेत्र में बदलाव करने पर मजबूर किया है.
मैक्रॉन ने कहा, "हमारी स्वतंत्रता, हमारी सुरक्षा, हमारी समृद्धि, दुनिया में हमारी जगह" सुनिश्चित करने के लिए खर्च करने की जरूरत है. फ्रांस ने साल 2024-2030 के लिए रक्षा बजट 413 बिलियन यूरो (447bn डॉलर) होगा, जो साल 2019-2025 में 295 बिलियन यूरो (320bn डॉलर) से भी अधिक होगा. इसका मतलब है कि साल 2030 तक फ्रांस का सैन्य बजट 2017 में इमैनुएल मैक्रों के सत्ता संभालने के बाद से दोगुना हो जाएगा.
हमें युद्ध में एक कदम आगे रहने की जरूरत- मैक्रॉन
राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रोन ने दक्षिण-पश्चिमी फ्रांस में मोंट-डे-मार्सन एयरबेस पर बोलते हुए कहा, "जैसा कि युद्ध बदल रहा है, फ्रांस के पास शताब्दी के खतरों के लिए सेनाएं तैयार हैं और आगे भी रहेंगी. हमें युद्ध में एक कदम आगे रहने की जरूरत है." उन्होंने कहा, परमाणु शक्ति एक ऐसा तत्व है जो फ्रांस को यूरोप के अन्य दूसरे देशों से अलग बनाता है.
बता दें कि फ्रांस के रक्षा बजट का ये पैसा विशेष रूप से फ्रांस के परमाणु शस्त्रागार के आधुनिकीकरण के करने में लगाया जाएगा. आने वाले सालों में फ्रांस ड्रोन और सैन्य खुफिया क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर निवेश करेगा. फ्रांसीसी अधिकारियों ने कहा है कि हाल के संघर्षों से फ्रांस की सेना में ये कमियां महसूस की गई हैं और सेना को खतरों को देखते हुए संघर्ष की रणनीति की ओर जाना चाहिए.