Hijab Row: भारत में बढ़ते विवाद के बीच फ्रांस में खेल प्रतियोगिता के दौरान हिजाब पर प्रतिबंध का प्रस्ताव खारिज
France Hijab Row News: फ्रेंच नेशनल एसेंबली में खेल प्रतियोगिताओं (Sports Competitions) के दौरान हिजाब (Hijab) जैसे धार्मिक प्रतीकों पर प्रतिबंध लगाने का प्रस्ताव खारिज हो गया है.
France Hijab Row in Sports: भारत में हिजाब विवाद के बीच फ्रांस में भी महिला खिलाड़ियों के हिजाब पहनने (Wearing Hijab) का मुद्दा गरमाया हुआ है. फिलहाल फ्रांस में खेल प्रतियोगिता (Sports Competitions) के दौरान हिजाब पर प्रतिबंध का प्रस्ताव खारिज कर दिया गया है. फ्रेंच नेशनल एसेंबली में खेल प्रतियोगिताओं के दौरान हिजाब जैसे धार्मिक प्रतीकों पर प्रतिबंध लगाने का प्रस्ताव खारिज हो गया है. राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों (President Emmanuel Macron) की पार्टी ने इस तरह के कानून को लेकर प्रस्ताव का समर्थन करने से मना कर दिया है. दरअसल फ्रेंच फुटबॉल फेडरेशन का मानना है कि मैच के दौरान खिलाड़ी ऐसी कोई चीज न पहनें जिससे उनकी धार्मिक पहचान का पता चलता हो. लेकिन फ्रांस की मुस्लिम फुटबॉल खिलाड़ी इस बैन को लेकर विरोध जता रही है.
खेल में हिजाब पर प्रतिबंध का प्रस्ताव खारिज
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक लेस हिजाबुस (Les Hijabeuses) नाम का एक संगठन है. ये फ्रांस की उन महिला फुटबॉल खिलाड़ियों की संस्था है जो हिजाब को लेकर विवाद के बीच मैच नहीं खेल पा रही हैं. नवंबर 2021 में इस संस्था ने फ्रेंच फुटबॉल फेडरेशन के प्रतिबंध को कानूनी चुनौती दी. संगठन का कहना है कि यह प्रतिबंध भेदभाव पैदा करता है. फ्रांस में मुस्लिम महिला खिलाड़ियों (Muslim Women Players) का मानना है कि इस तरह का प्रतिबंध उनके धर्म मानने के उनके अधिकार में हस्तक्षेप करता है.
हिजाब पर प्रतिबंध के खिलाफ हैं मुस्लिम महिला खिला़ड़ी
जानकारी के मुताबिक महिला फुटबॉल खिलाड़ियों (Female Footballers) की संस्था ले हिजाबुस 9 फरवरी को अपनी मांगों के समर्थन में फ्रांस पार्लियामेंट के सामने प्रदर्शन के जरिए अपना विरोध जताना चाहता था. लेकिन प्रशासन की ओर से सुरक्षा संबंधी वजहों से विरोध-प्रदर्शन की अनुमति नहीं दी गई. फ्रांस में इसी साल कुछ ही महीने बाद राष्ट्रपति का चुनाव होना है. ऐसे में महिला खिलाड़ियों को हिजाब पहनने को लेकर विवाद काफी चर्चा में हैं. मुस्लिम महिला खिलाड़ियों का कहना है कि उनके अधिकारों में दखलंदाजी न हो तो बेहतर है.
ये भी पढ़ें:
ISIS को लेकर UN महासचिव की रिपोर्ट से भारत निराश, इस बात का जिक्र न होने पर जताई चिंता