दुनिया भर में पिछले कुछ दो सालों से कोविड ने कहर मचाया हुआ है. इस महामारी से निपटने के लिये दुनिया का हर देश जूझ रहा है. ऐसे में फ्रांस इस महामारी से निपटने के लिये और भी ज्यादा सावधानी बरत रहा है. यही वजह है कि वह अपने देश में 80 की उम्र पार कर चुके बुजुर्गों को सुरक्षित रखने के लिये अतिरिक्त सुरक्षा नियमों का पालन कर रहा है.
बीते दिनों न बुजुर्गों को कोविड संक्रमण से बचाने के लिये उसने कोविड की चौथी खुराक को लगाये जाने की मंजूरी दे दी है. यह खुराक उन बुजुर्गों को दी जायेगी जिन्होंने तीन पहले ही बोस्टर डोज की खुराक ली होगी. फ्रांस के पीएम जीन कास्टेक्स ने मीडिया को दिये गये वक्तव्य में कहा कि 80 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्ग जिन्होंने तीन महीने पहले बूस्टर डोज लगवाया है वह इस खुराक को ले सकते हैं.
सार्वजनिक स्थानों पर दी फेस मास्क पहनने की सलाह
समाचार एजेंसी एएफपी ने ले पेरिसियन अखबार के हवाले से लिखा है कि प्रधानमंत्री ने उन से कहा है कि हमने फ्रांस के नागरिकों को फेस मास्क पहनने की भी सलाह दी है क्योंकि फ्रांस अपने कोविड प्रतिबंधों में ढील दे रहा है. 14 मार्च से केवल सार्वजनिक वाहनों में ही मास्क लगाने की जरूरत होगी.
वैक्सीन पास बनाने की अनिवार्यता की खत्म
फ्रांस ने प्रतिबंधों को ढ़ील देने के क्रम में वैक्सीन पास बनाने की अनिवार्यता खत्म कर दी है. आपको बता दे कि यूरोपियन यूनियन (ईयू) में वैक्सीन पास सिर्फ उनको जारी होता है जिन्होंने कोविड की तीन डोज लगवा ली है और उनको सिनेमाघर और रेस्तरां में जाने की छूट थी. उनको सार्वजनिक स्थानों पर कोई प्रतिबंध नहीं था.
हालांकि अब वैक्सीन पास की इन जगहों पर कोई जरूरत नहीं है. गौरतलब है कि ओमिक्रोन वेरिएंट के समय कोविड ने फ्रास ने अपेक्षाकृत अधिक तबाही मचाई थी. जनवरी में कोरोना के कुल मामलों में करीब 60 फीसदी केस ओमिक्रोन वेरिएंट के थे.