France Paris Airport: फ्रांस के सबसे बड़े एयरपोर्ट पर मुसलमानों ने दर्जनों की संख्या में पढ़ी नमाज, मचा बवाल
France: फ्रांसीसी सरकार ने मुस्लिम यात्रियों के तरफ से नमाज अदा करने की घटना पर सोमवार (6 नवंबर) को एयरपोर्ट पर कड़े नियम लागू करने के लिए अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की.
France Paris Airport Muslim Prayer: इस वक्त पूरी दुनिया की आबादी लगभग 800 करोड़ है. इन 800 करोड़ में सबसे ज्यादा आबादी इस्लाम धर्म के मानने वालों की है, जो करीब 200 करोड़ के पार है. इसका असर ये है कि हाल के कुछ सालों में यूरोपियन देश सहित दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में इस्लाम धर्म को मानने वालों की संख्या बड़ी तादाद में बढ़ी है. इसका ताजा सबूत फ्रांस में स्थित पेरिस के एक इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर देखने को मिला. हाल में दर्जनों की संख्या में मुस्लिम यात्रियों ने पेरिस के चार्ल्स डी गॉल एयरपोर्ट के बोर्डिंग एरिया में नमाज अदा की.
पेरिस के चार्ल्स डी गॉल एयरपोर्ट एयरपोर्ट पर नमाज में शामिल मुस्लिम यात्रियों की तस्वीरों ने विवाद खड़ा कर दिया है. AFP की रिपोर्ट के मुताबिक रविवार (5 नवंबर) को सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीरों में पेरिस के चार्ल्स डी गॉल एयरपोर्ट के बोर्डिंग एरिया में दर्जन यात्रियों को जॉर्डन जाने वाली फ्लाइट दर्जन भर मुस्लिम यात्रियों को नमाज करते हुए दिखाया गया.
नमाज की घटना को बताया दुर्भाग्यपूर्ण
फ्रांसीसी सरकार ने मुस्लिम यात्रियों की तरफ से नमाज अदा करने की घटना पर सोमवार (6 नवंबर) को एयरपोर्ट पर कड़े नियम लागू करने के लिए अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की. इसके अलावा इस तरह की घटना को एयरपोर्ट ऑपरेटर ने दुर्भाग्यपूर्ण बताया. इस तरह का विवाद ऐसे समय सामने आया है जब हमास और इजरायल के बीच संघर्ष के कारण फ्रांस में तनाव बढ़ गया है. एयरपोर्ट पर नमाज अदा करने से जुड़ी तस्वीरों को सोशल मीडिया पर दक्षिणपंथी राष्ट्रपति जैक्स शिराक के अधीन पूर्व यूरोपीय मामलों के मंत्री नोएल लेनोइर ने शेयर की थी.
#ADP #Islam Photo du 5/11/23 à #RoissyCharlesdeGaulle. Que fait le PDG de #Aeroports de #Paris quand son aéroport se transforme en #mosquée? Le changement d’affectation est-il officiel ???? 🇫🇷🇪🇺 pic.twitter.com/IbJNE8M7fd
— noelle lenoir (@noellelenoir) November 5, 2023
30 मुस्लिम यात्रियों ने 10 मिनट तक नमाज अदा की
AFP की रिपोर्ट के मुताबिक फ्रांस के सबसे बड़े एयरपोर्ट के टर्मिनल 2बी में लगभग 30 मुस्लिम यात्रियों ने 10 मिनट तक नमाज अदा की, जबकि एयरपोर्ट पर इस तरह की चीजों के लिए जगह बनी हुई है. एयरोपोर्ट्स डी पेरिस के ऑपरेटर(ADP) के मुख्य कार्यकारी ऑगस्टिन डी रोमानेट ने एक्स पर लिख कि ये सबसे पहले खेदजनक है. आपको बता दें कि फ्रांस पूरी तरह से धर्मनिरपेक्ष देश है.यहां स्कूलों और एयरपोर्ट सहित सार्वजनिक भवनों जैसे सार्वजनिक स्थानों पर धार्मिक विश्वास के प्रदर्शन पर कुछ तरह की सीमाएं हैं.
ये भी पढ़ें: पूरी दुनिया को छोड़ हर बार आखिर अमेरिका क्यों इजरायल का देता है साथ, यहां समझिए वजह