Viral News: 'मुर्गों' के लिए इस देश ने बनाया खास कानून, चिल्लाने की मिली आजादी, पड़ोसी नहीं कर सकेंगे शिकायत
France Passes Cock Law: फ्रांस की सरकार ने मुर्गों को लेकर एक खास तरह का कानून पारित किया है, जिसमें मुर्गों को चिल्लाने का अधिकार दिया जा रहा है.
France: दुनिया भर में अजीबोगरीब कानून तो आपने खूब देखे होंगे लेकिन हाल के दिनों में फ्रांस में जिस तरह के कानून की चर्चा है, इसके बारे में शायद ही आपने पहले कभी सुना होगा. यहां की सरकार मुर्गों को चिल्लाने का अधिकार दे रही है. इसके साथ ही, सरकार ने साफ कर दिया है कि अगर किसी को मुर्गों को चिल्लाने से परेशानी होती है और वह उसकी शिकायत करता है तो इसका कोई असर नहीं पड़ेगा.
फ्रांसीसी संसद ने देश में पड़ोसियों के बीच बढ़ते संघर्ष को सीमित करने और किसानों के खिलाफ अपमानजनक मुकदमों को कम करने के उद्देश्य से इस तरह के कानून को पारित किया है. इससे पहले फ्रांस के ग्रामीण और शहरी इलाकों में लोग मुर्गों के चिल्लाने से तंग आकर, उनकी गंध से परेशान होकर शिकायत कर देते थे लेकिन अब ऐसा करना आसान नहीं होगा.
इमैनुएल मैक्रॉन ने किया नए कानून का समर्थन
फ्रांस के प्रेसिडेंट इमैनुएल मैक्रॉन ने कानून का समर्थन किया है और ये नया कानून सीनेट तक पहुंच गया. कानून मंत्री ने एक्स (पहले ट्विटर) पर कहा कि ‘ये कानून किसानों के खिलाफ आने वाले कानूनी मामलों को खत्म करेगा, वे सिर्फ अपना काम करते हैं ताकि हम खाना खा सकें. ये कॉमन सेंस की बात है.’
A Pleucadeuc pour échanger avec le monde agricole sur la loi sur les troubles du voisinage de @NicoleLePeih.
— Eric Dupond-Moretti (@E_DupondM) December 1, 2023
Cette loi mettra un terme aux procès abusifs contre nos agriculteurs qui ne font que leur métier: nous nourrir.
C’est une proposition de bon sens, de bon sens paysan! pic.twitter.com/VnO7s0Uc5c
बीएफएम टीवी के अनुसार, वर्तमान में लगभग 500 किसान अपने खेतों से निकलने वाले शोर या गंध के मुद्दे पर पड़ोसियों के मुकदमों का सामना कर रहे हैं. लेकिन अब इस कानून के लागू होने के बाद पड़ोसी के लिए जानवरों और कृषि उपकरणों की आवाज, गंदगी और बदबू जैसी चीजों पर शिकायत करना आसान नहीं होगा.