France News: फ्रांस में रविवार को पुलिस से बचकर भाग रहे एक किशोर और एक शख्स की मौत हो गई. इस घटना को लेकर पुलिस ने कहा है कि दोनों का पुलिस पीछा कर रही थी, ऐसे में वो अपनी बाइक से भाग रहे थे. इसी दौरान दोनों किसी अन्य वाहन से टकरा गए. जिसमें दोनों को गंभीर रूप से चोटें आईं और मौत हो गई.
गौरतलब है कि अभी कुछ ही हफ्ते पहले इसी तरह की घटना के बाद फ्रांस दंगों की चपेट में था, जब एक पुलिस के अधिकारी ने 17 वर्षीय किशोर नाहेल की गोली मार कर हत्या कर दी थी. इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद देश भर में जमकर प्रदर्शन हुआ. ऐसे में इस घटना के बाद भी प्रशासन अलर्ट पर है.
संदिग्ध समझ पुलिस कर रही थी पीछा
रविवार की घटना को लेकर पुलिस ने कहा कि संदिग्ध दिख रहे दो लोगों को पुलिस ने रोकना चाहा, जो बाइक पर सवार था. पुलिस से बचने के लिए वे भागने लगे, जिसपर पुलिसवालों ने पीछा किया. हालांकि हादसे से पहले ही पुलिस ने उनका पीछा करना छोड़ दिया था. यह घटना फ्रांस के लिमोज शहर की है.
रेड लाइट लाइट तोड़ कर भाग रहे थे संदिग्ध
पुलिस का दावा है कि भाग रहे संदिग्धों की बाइक रेड लाइट लाइट तोड़ कर एक कार से टकरा गई, जिससे 16 वर्षीय किशोर की तुरंत मौत हो गई, जबकि वयस्क यात्री गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसकी बाद में अस्पताल में मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि संदिग्धों की जिस कार से टक्कर हुई, उसमें एक पिता और उसके छोटे बच्चे सवार थे, जो हादसे के बाद सदमे में हैं.
हादसे के बाद शहर में तनाव
पुलिस ने कहा कि यह जोड़ी एक यामाहा टीमैक्स स्कूटर पर सवार थी, जिन्हें भागते देख पुलिस को लगा कि हादसा हो सकता है. ऐसे में पुलिस ने कुछ दूर बाद पीछा करना बंद कर दिया. इस घटना को लेकर लिमोज शहर के मेयर एमिल-रोजर लोम्बर्टी ने एक बयान में कहा कि हमारी संवेदनाएं पीड़ितों के परिवारों के साथ हैं, जिनके प्रति हम अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं. स्थानीय मीडिया के अनुसार, इस दुर्घटना के बाद शहर में हल्की फुल्की झड़पें हुईं, लेकिन अब शांति बहाल कर दी गई है.