Emmanuel Macron: महारानी के अंतिम संस्कार में गए फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल सोशल मीडिया पर हुए ट्रोल, जानिए पूरा मामला
Emmanuel Macron Dress: महारानी एलिजाबेथ के अंतिम संस्कार में शामिल होने गए फ्रांस के राष्ट्रपति सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हुए. उन्हें लंदन के वेस्टमिंस्टर हॉल पर अपनी पत्नी के साथ घूमते हुए देखा गया.
![Emmanuel Macron: महारानी के अंतिम संस्कार में गए फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल सोशल मीडिया पर हुए ट्रोल, जानिए पूरा मामला France President Emmanuel Macron criticised for casuals ahead of queen funeral Emmanuel Macron: महारानी के अंतिम संस्कार में गए फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल सोशल मीडिया पर हुए ट्रोल, जानिए पूरा मामला](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/20/72afeb8514241b7c5078bd84c2295f2e1663671346406426_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Queen Elizabeth II Funeral: महारानी एलिजाबेथ द्वितीय (Queen Elizabeth II) के अंतिम संस्कार (Last Rites) में शामिल होने के लिए दुनिया भर के राष्ट्रधायक्षों को आमंत्रित किया गया था. कल एलिजाबेथ का अंतिम संस्कार पूरे सम्मान के साथ कर दिया गया. इस समारोह में शामिल होने के लिए फ्रांस (France) के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों (Emmanuel Macron) भी लंदन (London) पहुंचे हुए थे लेकिन वो सोशल मीडिया (Social Media) पर ट्रोल हो गए. उन्हें जमकर खरी खोटी सुनाई जा रही है.
दरअसल, महारानी के अंतिम संस्कार से एक दिन पहले इमैनुएल ने अपनी पत्नी के साथ लंदन की वेस्टमिंस्टर हॉल का दौरा किया था. इस मौके पर वो कैजुअल कपड़े और स्नीकर्स शूज पहने नजर आए. इसको लेकर उनकी सोशल मीडिया पर जमकर आलोचना हुई. लोगों ने इसे शर्मनाक करार दिया है. लोगों ने कहा है कि अंतिम संस्कार में शामिल होने गए एक राष्ट्रपति को इस तरह की ड्रेस पहनना शोभा देता है?
Macron wore sneakers to pay his respects to the late Queen. pic.twitter.com/hE4S1uDUL3
— Garrett Robinson (@GWFitzRobert) September 18, 2022
आंखों पर चश्मा, पैरों में स्नीकर्स
सोशल मीडिया पर आलोचना के बाद फ्रांस के रेडियो टॉक शो पर भी इस बारे में चर्चा की गई. इसमें कहा गया कि एक राष्ट्रपति को इस तरह ये आयोजन में स्ट्रीट वियर पहने देखना चौंकाता है. इस टॉक शो में कहा गया कि सम्मान देने के लिए गए राष्ट्रपति के पास एक ड्रेस कोड भी था. तो वो ऐसे में सड़कछाप कपड़े कैसे पहन सकते हैं?
कुछ लोगों ने मैक्रों का समर्थन भी किया
एक तरफ जहां इमैनुएल मैक्रों (Emmanuel Macron) की आलोचना हो रही थी तो वहीं कुछ लोग उनके समर्थन में भी नजर आए. उनके समर्थन में आए लोगों ने कहा कि जब मैक्रों महारानी एलिजाबेथ (Queen Elizabeth) के अंतिम संस्कार (Last Rites) में ताबूत के सामने गए थे तो उन्होंने औपचारिक ड्रेस (Official Dress) ही पहनी हुई थी. उन्होंने एक काला सूट और टाई लगाई हुई थी. मैक्रों का समर्थन करने वाले लोगों ने कहा कि राष्ट्रपति (President) को बदनाम करने के लिए एक झूठ फैलाया गया है.
ये भी पढ़ें: France: हेड स्कार्फ पहनी महिला को स्कूल में एंट्री न देने का मामला, UN कमेटी ने लगाई फ्रांस को फटकार, कही ये बड़ी बात
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)