Macron Phone Call With Labenese Leaders: लेबनान में लगातार होते हमलों के बीच फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने सभी पक्षों से संयम बरतने की गुजारिश की है. इमैनुएल मैक्रों ने लेबनान के शीर्ष राजनीतिक और सैन्य नेताओं के साथ फोन किया और इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के साथ अलग बातचीत की.


इस बातचीत में मैक्रों ने पेजर और रेडियो उपकरणों के विस्फोटों की घटनाओं के बाद संयम बरतने का आग्रह किया. फ्रांसीसी राष्ट्रपति ने लेबनान के नेताओं से हिजबुल्ला सहित स्थानीय समूहों को संदेश देने के लिए कहा ताकि आगे तनाव बढ़ने से बचा जा सके.


हिज्बुल्लाह ने किया जंग का ऐलान


17 और 18 सितंबर को पेजर्स और वॉकी टॉकी में हुई विस्फोट की घटना को हिज्बुल्लाह ने बड़ा झटका बताया है. हिज्बुल्लाह के प्रमुख नसरल्लाह ने कहा कि इसमें इजरायल का हाथ है और ये हमले जंग का ऐलान है, क्योंकि दुश्मन की यही नीयत है. 



नसरल्लाह ने हमलों का बदला लेने की कसम खाई है. उसने कहा, "मैं समय, जगह, लोकेशन, या दूसरी जानकारी के बारे में बात नहीं करूंगा. जब ये होगा तो आपको पता लग जाएगा. ये हिसाब चुकता किया जाएगा."


संयुक्त राष्ट्र में पहुंची बात


ताजा पनपे विवाद के बीच इजरायल ने लेबनान मे हिज्बुल्लाह के कई ठिकानों पर बमबारी की है. इजरायल ने बताया कि लेबनान से सटी उत्तरी सरहद पर उसके दो सैनिक मारे गए हैं. इजरायली डिफेंस फोर्सेज ने एक बयान में कहा है कि वह हिज्बुल्लाह की आतंकी क्षमताओं और बुनियादी ढांचे को कमजोर करने की कोशिश कर रहे हैं.



लेबनान के प्रधानमंत्री नजीब मिकाती ने संयुक्त राष्ट्र से इजरायल के खिलाफ "कड़ा रुख अपनाने" का आह्वान किया है. लेबनानी पीएम ने इजरायल पर 'तकनीक युद्ध' छेड़ने का आरोप लगाया है. नजीब मिकाती ने अपने बयान में कहा है, "इजरायल की आक्रामकता को रोकना न सिर्फ लेबनान की भलाई के पक्ष में है बल्कि पूरी मानवता की भलाई के पक्ष में है."




ये भी पढ़ें:


हिजबुल्लाह चीफ का भाषण खत्म होते ही बम बरसाने लगा इजरायल, IDF ने कहा- आतंकवाद को खत्म कर रहे