France Protests: फ्रांस में 17 साल के लड़के की बीते मंगलवार को पुलिस की गोलियों से मौत हो गई. इस घटना के बाद से देशभर में हिंसक प्रदर्शन जारी हैं. पुलिस की गोलियों का शिकार हुए नाहेल की मौत को चार दिन बीत चुके हैं लेकिन फ्रांस में आगजनी, तोड़फोड़ और बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा. 


ट्रैफिक जांच के दौरान नाहेल की हत्या का वीडियो भी सामने आया है. देखा गया कि ट्रैफिक नियम का उल्लंघन करने पर पुलिस वाला 17 साल के नाबालिग नाहेल को गोली मार देता है. जिसके बाद नाहेल की मौत हो जाती है. इसके बाद भड़के दंगों में पुलिस ने अब तक 1 हजार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. दोषी पुलिस अफसर को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. इन सब के बाद भी फ्रांस में फैली अशांति कम होने का नाम नहीं ले रही है. 


ऐसे में हम आपको बताते हैं कि 17 साल का नाहेल कौन था



  • नाहेल टेकअलवे डिलीवरी ड्राइवर के रूप में काम करता था और अपनी मां का इकलौता सहारा था. उसे रग्बी खेलना पसंद था और वह पिछले तीन वर्षों से पाइरेट्स ऑफ नैनटेरे रग्बी क्लब का सक्रिय सदस्य था. नाहेल की मां मौनिया का दावा है कि अल्जीरियाई मूल के होने के नाते पुलिस ने उसका चेहरा देख उसे गोली मार दी. 

  • मीडिया से बात करते हुए मृत लड़के की मां ने बताया है कि पढ़ने-लिखने में मन नहीं लगने के कारण उसकी दिलचस्पी इलेक्ट्रिशियन बनने में थी. इसके लिए नाहेल ने कॉलेज में एडमिशन भी लिया था. 

  • नाहेल जिस रग्बी क्‍लब का सदस्य था उसके प्रेसिडेंट ने बताया कि नाहेल बेहद ही ऊर्जावान था. उसमें आगे बढ़ने की ललक थी. वह किसी भी आपराधिक गतिविधियों से खुद को दूर रखता था. 

  • फ्रांस में भड़के विवाद पर नाहेल के परिवार के वकील, यासीन बुजरू का कहना है कि घटना को केवल नस्लवाद के चश्मे से देखने के बजाय न्याय मांगने पर ध्यान केंद्रित किया जाना चाहिए.

  • अपने बेटे की हत्या पर न्याय की मांग कर रही नाहेल की मां ने बताया कि बेटे का अंतिम संस्कार शनिवार को किया जाएगा.


ये भी पढ़ें:


OceanGate: एक बार फिर गलती दोहराने जा रही टाइटैनिक दिखाने वाली कंपनी! ओशनगेट ने जारी किया नया विज्ञापन