France Riots: फ्रांस में 17 साल के लड़के की पुलिस की गोली से हुई मौत के बाद शुरू हुआ हिंसा थमने का नाम नहीं ले रहा है. घटना के पांच दिन बीत चुके हैं बावजूद इसके फ्रांस में हिंसा और दंगा जारी है. अब तक दो हजार से ज्‍यादा लोगों को हिरासत में लिया जा चुका है. सरकार हालात सामान्य कराने की पुरजोर कोशिश में लगी हुई है. लेकिन हालात अभी तक काबू से बाहर हैं. 


फ्रांस के आंतरिक मामलों के मंत्री गेराल्ड डर्मैनिन ने कहा है कि दंगाइयों को रोकने के लिए देश भर में 45 हजार सुरक्षाकर्मी तैनात किये गए हैं. देश में जारी हिंसक प्रदर्शन और दंगे राष्‍ट्रपत‍ि इमैनुएल मैक्रों के लिए भी सिरदर्द बना हुआ है. ऐसे में उन्होंने अपनी जर्मनी की राजकीय यात्रा स्थगित कर दी है. इस बात की पुष्टि जर्मनी के अधिकारियों ने की है. 


फ्रांस के राष्ट्रपति ने अपनी जर्मनी यात्रा की स्थगित 


जर्मनी के अधिकारियों ने बताया कि फ्रांस में अशांति के कारण फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने जर्मनी की राजकीय यात्रा स्थगित कर दी है. फिलहाल मैक्रों का पूरा फोकस देश की स्थिति को सामान्य करने का है. बता दें कि फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों रविवार से तीन दिन के लिए जर्मनी के दौरे पर जाने वाले थे.


गृह मंत्री ने की देश के सुरक्षाबलों की तारीफ 


गेराल्ड डर्मैनिन ने कहा देश की मौजूदा स्थिति की जानकारी देते हुए कहा है कि शनिवार की रात कुल 427 गिरफ्तारियां हुई हैं. इसके साथ ही उन्होंने दावा किया है कि भारी सुरक्षाबलों की तैनाती के कारण देश में हिंसक प्रदर्शन कमजोर हुए हैं. इस दौरान उन्होंने सड़कों पर तैनात पुलिसकर्मियों की तारीफ की. 


नाहेल का हुआ अंतिम संस्कार


गौरतलब है कि फ्रांस में 17 वर्षीय नाहेल एम नाम के युवक की पुलिस अधिकारी ने गोली मारकर हत्या कर दी. जिसके बाद से पूरे फ्रांस में लोगों का गुस्सा भड़क उठा. विरोध प्रदर्शन से शुरू हुआ बवाल कब दंगे में बदल गया, यह किसी को समझ आता तब तक पूरे देश में फैल गया. मंगलवार को हुई घटना के बाद शनिवार को मृत युवक का अंतिम संस्कार किया गया .


ये भी पढ़ें: Russia-Ukraine War: यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने युद्ध खत्म करने के दिए संकेत! बदले में रखी ये शर्त