फ्रांस: ट्रेन स्टेशन पर चाकू से हमले में दो महिलाओं की मौत
फ्रांस के मार्सेय के एक ट्रेन स्टेशन पर एक संदिग्ध हमलावर ने चाकू से हमला कर दो महिलाओं की हत्या कर डाली.
मार्सेय (फ्रांस): फ्रांस के मार्सेय के एक ट्रेन स्टेशन पर एक संदिग्ध हमलावर ने चाकू से हमला कर दो महिलाओं की हत्या कर डाली. हमले के दौरान वहां मौजूद सैनिकों ने हमलावर को गोली मार कर ढेर कर दिया. आपराधिक इतिहास वाले हमलावर ने एक महिला का गला रेत दिया. उसने हमले की शुरुआत में ‘अल्लाह हो अकबर’ का नारा लगाया था.
18 साल की छात्रा मेलानी पेटिट ने बताया, ‘‘मैं स्टेशन के ठीक सामने थी. मैंने देखा कि कोई ‘अल्लाह हो अकबर’ के नारे लगा रहा है. मैंने एक शख्स को देखा जिसने पूरे काले कपड़े पहन रखे थे.’’ हथियारबंद पुलिसकर्मियों ने रेल टर्मिनस को सील कर दिया और जगह को खाली करा दिया. इस कार्रवाई से देश की इस व्यस्त रेल लाइन पर ट्रेन यातायात बाधित हुआ.
स्थानीय अधिकारी ओलिवर दे माजियेरेज ने बताया, ‘‘दो पीड़ितों की चाकू मार कर हत्या कर दी गई.’’ इस बीच, मार्सेय पुलिस ने लोगों से आग्रह किया कि वो सेंट चार्ल्स स्टेशन के आसपास के इलाके में जाने से परहेज करें.
जांच से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि हमलावर ने हमला करने से पहले ‘अल्ला हो अकबर’ का नारा लगाया था. फ्रांस के गृहमंत्री जेरार्द कोलोंब ने अपने ट्विटर मैसेज में कहा कि वे तुरंत मार्सेय का दौरा करेंगे.