Palestinian Maulana Viral Video: फ्रांस इस वक्त अपने सबसे बुरे दौर से गुजर रहा है. पिछले एक हफ्ते से दंगे की आग में देश जल रहा है. अब इसी बीच एक वीडियो ट्विटर पर जमकर वायरल है. यह वीडियो एक फलस्तीनी मौलाना का है. इस वीडियो में मौलाना कह रहा है कि जेहाद के जरिए फ्रांस जल्द एक मुस्लिम देश बन जाएगा.
ट्विटर पर इस वीडियो को @amimek नामक यूजर ने शेयर किया है और दावा किया है कि ये वीडियो साल 2019 का है. मौलाना ने यह भाषण 12 मार्च को दिया था. इस दौरान वो मुसलमानों के तीसरे सबसे पवित्र जगह अक्सा मस्जिद में भाषण दे रहे थे.
इस वीडियो को शेयर करते हुए ट्विटर यूजर ने दावा किया है कि मौलाना कह रहे हैं- साल 2050 तक फ्रांस में बसे मुसलमान फ्रेंच नागरिकों की संख्या से भी आगे निकल जाएंगे. अल्लाह के लिए जेहाद के जरिए पश्चिमी देशों के लोगों तक इस्लाम को लेकर आए.' मौलाना कह रहे हैं कि जब लोगों को इस्लाम का सही रूप पता चलेगा तो वो अपने आप ही इस्लाम अपना लेंगे.'
फ्रांस में क्या हो रहा है
फ्रांस में बीते एक हफ्ते से लगातार हिंसा जारी है. यह हिंसा एक 17 साल के लड़के की पुलिस की गोली लगने से हुई मौत के बाद शुरु हुआ. अब तक कई जगहों पर आगजनी हुई है. दो हजार से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया गया है. हालांकि हालात अभी भी सामान्य नहीं हैं. फ्रांस के आंतरिक मामलों के मंत्री गेराल्ड डर्मैनिन ने कहा है कि दंगाइयों को रोकने के लिए देश भर में 45 हजार सुरक्षाकर्मी तैनात किये गए हैं. देश में जारी हिंसक प्रदर्शन और दंगे राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के लिए भी सिरदर्द बना हुआ है. ऐसे में उन्होंने अपनी जर्मनी की राजकीय यात्रा स्थगित कर दी है. इस बात की पुष्टि जर्मनी के अधिकारियों ने की है