राफेल जेट बनाने वाली कंपनी के मालिक की हेलिकॉप्टर क्रैश में मौत, फ्रांस के राष्ट्रपति ने दुख जताया
राफेल फाइटर जेट बनाने वाली कंपनी के मालिक ओलिवियर दसॉ की निजी हेलिकॉप्टर क्रैश हो जाने से मौत हो गई है. उनकी मौत पर शोक जताते हुए फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने शोक जताते हुए ट्विटर पर लिखा कि ओलिवियर दसॉ फ्रांस से प्यार करते थे.
![राफेल जेट बनाने वाली कंपनी के मालिक की हेलिकॉप्टर क्रैश में मौत, फ्रांस के राष्ट्रपति ने दुख जताया French billionaire Olivier Dassault dies in helicopter crash, President Macron mourns राफेल जेट बनाने वाली कंपनी के मालिक की हेलिकॉप्टर क्रैश में मौत, फ्रांस के राष्ट्रपति ने दुख जताया](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/03/08171656/Olivier-Dassault.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
फ्रांस के मशहूर अरबपति और राफेल बनाने वाली कंपनी के मालिक ओलिवियर दसॉ की अचानक हेलिकॉप्टर से हुई मौत ने सभी को हैरान कर दिया है. फोर्ब्स 2020 की सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में ओलिवियर दसॉ को 361वां स्थान मिला था. दरअसल, ओलिवियर दसॉ इन दिनों छुट्टियां मनाने गए थे. इसी दौरान उनका निजी हेलीकॉप्टर नॉर्मंडी दुर्घटनाग्रस्त हो गया. बता दें कि ओलिवियर राफेल फाइटर जेट बनाने वाली कंपनी के मालिक के साथ-साथ फ्रांस की संसद के सदस्य भी थे. वहीं दसॉ की मौत पर फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने शोक जताया है.
राष्ट्रपति मैक्रों का ट्वीट: फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने ट्विटर पर लिखा है कि 'ओलिवियर दसॉ फ्रांस से प्यार करते थे. उन्होंने उद्योगपति, स्थानीय निर्वाचित अधिकारी, कानून निर्माता, वायु सेना के कमांडर के तौर पर देश की सेवा की. उनका आकस्मिक निधन एक बहुत बड़ी क्षति है. उनके परिवार और प्रियजनों के प्रति गहरी संवेदना.
Olivier Dassault aimait la France. Capitaine d’industrie, député, élu local, commandant de réserve dans l’armée de l’air : sa vie durant, il ne cessa de servir notre pays, d’en valoriser les atouts. Son décès brutal est une grande perte. Pensées à sa famille et à ses proches.
— Emmanuel Macron (@EmmanuelMacron) March 7, 2021
कौन थे ओलिवियर दसॉ?: 69 साल के ओलिवियर दसॉ फ्रांस के उद्योगपति और अरबों की दौलत के मालिक सर्ज दसॉ के बड़े बेटे थे. उनकी कंपनी में राफेल फाइटर प्लेन तैयार किए जाते हैं. फ्रांस की संसद का सदस्य बनने के बाद उन्होंने राजनीतिक कारणों और हितों के किसी भी टकराव से बचने के लिए कंपनी के बोर्ड से अपना नाम वापस ले लिया था. 2020 फोर्ब्स की सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में दसॉ को अपने दो भाइयों और बहन के साथ 361वां स्थान मिला था.
साथ ही साल 2002 में उन्हें फ्रांस की नेशनल एसेंबली के लिए चुना गया था. और वो फ्रांस के ओइस एरिया का प्रतिनिधित्व करते थे. वहीं पुलिस ने बताया कि हेलिकॉप्टर दुर्घटना में डसॉल्ट के साथ उनके पायलट की भी मौत हो गई है. हालांकि हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त होने की वजह अभी सामने नहीं आ सकी है.
इसे भी पढ़ेंः
मेगन मार्कल का खुलासा, कहा- 'बेटे के रंग' को लेकर परेशान था राज परिवार
कैसे हुई थी कोरोना वायरस की शुरुआत? वुहान में एक महीने की जांच के बाद WHO जारी करेगा रिपोर्ट
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)