मक्का: इस्लाम के सबसे पवित्र स्थल सऊदी अरब के मक्का की मस्जिद से एक फ्रांसीसी नागरिक ने कूदकर खुदकुशी कर ली. सऊदी पुलिस ने बताया कि शनिवार को एक विदेशी नागरिक मक्का में मस्जिद-ए-हराम में उसकी छत से कूद गया जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई.
फ्रांस के विदेश मंत्रालय ने एएफपी को बताया कि मक्का में आत्महत्या करने वाला शख्स फ्रांस का रहने वाला था. हालांकि उन्होंने मृतक से जुड़ी कोई और जानकारी नहीं दी. पुलिस ने बताया कि व्यक्ति की बॉडी को अस्पताल ले जाया गया है और इस बात की जांच की जा रही है कि आखिर किस वजह से उसने आत्महत्या की.
सऊदी अरब का मक्का शहर इस्लाम घर्म का सबसे प्रवित्र स्थल है. हर साल लाखों मुस्लिम मक्का और मदीना आते हैं. हालांकि मक्का में ये पहला ऐसा मामला नहीं है. पिछले साल भी एक सईदी नागरिक ने काबा के सामने आग लगाने की कोशिश की थी. हालांकि सुरक्षाकर्मियों ने उसे ऐसा करने से रोक दिया था.
ये भी पढ़ें:
'संपर्क फॉर समर्थन' के तहत मिलने पहुंचे विजय गोयल को शाही इमाम ने सुनाई 'खरी खोटी'
शेहला रशीद का आरोप, गडकरी और RSS रच रहे मोदी की हत्या की साजिश, गडकरी ने दी चेतावनी
स्मृति ईरानी से छिना एक और पद, नीति आयोग की 'विशेष आमंत्रित' सदस्य से हटाई गईं