France Topless protest : फ्रांस में एफिल टावर पर फेमिनिस्टों के टॉपलेस प्रदर्शन के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं. वीडियो में कई महिलाएं अर्धनग्न होकर बाल्टी हाथ में लिए दिख रही हैं और एफिल टावर के पास सफाई करती नजर आ रही हैं. यह विरोध प्रदर्शन वहां के संसदीय चुनाव के बाद किया जा रहा है. अनुमान लगाए जा रहे हैं कि मुस्लिम विरोधी पार्टी को वहां बढ़त मिलती दिख रही है. रिपोर्ट कहती हैं कि द्वितीय विश्वयुद्ध के बाद पहली बार देश की बागडोर धुर-दक्षिणपंथी ताकतों के हाथ में जा सकती है. एग्जिट पोल में भी फ्रांस की दक्षिणपंथी नेशनल रैली पार्टी ने चुनावों के पहले दौर में भारी बढ़त हासिल की है. नेशनल रैली पार्टी की सरकार न बनें, इसके विरोध में ही फ्रांस में प्रदर्शन किया जा रहा है.नेशनल रैली पार्टी के विरोध में ही फ्रांस की फेमिनिस्टों ने एफिल टावर के सामने अर्धनग्न होकर प्रदर्शन किया है.
क्या कहते हैं एग्जिट पोल
एग्जिट पोल करने वाली एजेंसियों का अनुमान है कि मरीन ले पेन की नेशनल रैली 34 फीसदी वोट के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनने वाली है. वामपंथी न्यू पॉपुलर फ्रंट को 29 प्रतिशत वोट मिलने का अनुमान है. राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों की मध्यमार्गी एनसेंबल एलायंस तीसरे नंबर पर है और उसे लगभग 20.3 प्रतिशत वोट मिलने का अनुमान है. पिछले महीने हुए यूरोपीय संसद के चुनाव में दक्षिणपंथी पार्टियों को सफलता मिली थी. इसमें भी नेशनल रैली शामिल थी. एक्सपर्ट कहते हैं कि नेशनल रैली फ्रांस के मुस्लिम समुदाय की विरोधी मानी जाती है. इस पार्टी का यहूदी-विरोधी भावना से पुराना संबंध रहा है.
7 जुलाई को संपन्न हो यह चुनाव
फ्रांस में द्वितीय विश्वयुद्ध के बाद से दक्षिणपंथी पार्टियां कभी सत्ता में नहीं आईं, लेकिन नेशनल रैली को बढ़त मिली तो फ्रांस के उदारवादी समाज को चिंता में डाल दिया गया. 2 चरणों में होने वाला फ्रांस का यह संसदीय चुनाव 7 जुलाई को सम्पन्न होगा.