French Foreign Minister On India: फ्रांस और भारत अपनी रणनीतिक साझेदारी की 25वीं वर्षगांठ मना रहे हैं. इस बीच फ्रांस की विदेश मंत्री कैथरीन कोलोना (Catherine Colonna) ने शुक्रवार (3 मार्च) को कहा कि भारत के साथ रिश्ते और मजबूत होंगे. उन्होंने जोर देते हुए कहा कि फ्रांस अगले दशकों में भारत के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा रहेगा. उन्होंने बताया कि भारत और फ्रांस सुरक्षा, रक्षा और अलग-अलग क्षेत्रों में जानकारी साझा करते हैं.
कोलोना ने कहा, "जैसा कि हम इस साल भारत और फ्रांस के बीच रणनीतिक साझेदारी की 25वीं वर्षगांठ मना रहे हैं, अब और भी बड़ी महत्वाकांक्षा दिखाने का समय है. आप जल्द ही देखेंगे कि मेरा इससे क्या मतलब है, यह काफी स्पष्ट होगा."
'भारत के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा रहेगा फ्रांस'
फ्रांस की विदेश मंत्री कैथरीन कोलोना ने 3 मार्च को 'विला स्वागतम' पहल के उद्घाटन के मौके पर कहा कि "पिछले 25 सालों में हमने अपनी संप्रभुता की रक्षा के लिए भारत का पक्ष लिया है. हम दो देश स्वतंत्र होने पर गर्व करते हैं और हम सुरक्षा और रक्षा और सहयोग के कई क्षेत्रों में जानकारी को साझा करते हैं. अगले दशकों में हम भारत के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहेंगे."
भारत और फ्रांस के साथ द्विपक्षीय संबंध
विदेश मंत्री कोलोना ने कहा कि फ्रांस नए कलाकारों, लेखकों, शिक्षाविदों और वैज्ञानिकों के साथ जुड़ने का इच्छुक है. उन्होंने जोर दिया कि वे भारत-फ्रांस संबंधों की रीढ़ हैं. विला स्वागतम पहल के शुभारंभ पर अपनी टिप्पणी में उन्होंने कहा कि सांस्कृतिक नीति हमारी कूटनीति के डीएनए में है और भारत के साथ द्विपक्षीय संबंध काफी बेहतर हैं. फ्रांस की विदेश मंत्री कोलोना एक से तीन मार्च तक भारत की यात्रा पर थीं.
टेक्नोलॉजी पर साझा दृष्टिकोण
कैथरीन कोलोना ने कहा कि मार्च 2018 में फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों की भारत यात्रा ने सांस्कृतिक साझेदारी की गतिशीलता को बढ़ावा दिया. उन्होंने जोर देकर कहा कि विज्ञान, कला, छात्र गतिशीलता और मानविकी में भारत और फ्रांस के बीच सहयोग पहले से ही काफी अहम रहे हैं और ये दोनों देशों को जोड़ता है. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि दोनों राष्ट्र नई टेक्नोलॉजी के साझा दृष्टिकोण को अपनाते हैं. इसलिए हम इस पहल को बढ़ावा देने के लिए मिलकर काम करना जारी रखेंगे और संयुक्त रूप से रिसर्च साझेदारी को विकसित करेंगे.
ये भी पढ़ें: