फ्रांस सरकार ने एक रिएलिटी टीवी सीरीज की निंदा की है. इस सीरीज में हैंडकरचीफ सेरेमनी के तहत यंग ब्राइड्स से वर्जिनिटी प्रूव करने के लिए कहा गया था. नागरिकता मंत्री Marlène Schiappa ने देश की ब्रॉडकास्ट वॉचडॉग CSA को पत्र लिखकर कहा है कि वह इस सीरीज से "नाराज" थी जिसमें शादी से ठीक पहले महिला रिश्तेदारों द्वारा दुल्हन की जांच की जा रही है.
कैटलन गीता समुदाय के मैरिज ट्रेडिशन को दिखा रही थी सीरीज
चैनल 4 के बिग फैट जिप्सी वेडिंग्स से इंस्पायर होकर, फ्री-टू-व्यू टीएफएक्स चैनल पर फ्रेंच सीरीज पेरिग्नन के दक्षिणी शहर में रहने वाले कैटलन गीता समुदाय के कोर्टशिप और मैरिज ट्रेडिशन को फॉलो करती है. फरवरी में ब्रॉडकॉस्ट किए गए एक एडिशन में एक लैविश वेडिंग दिखाई गई थी. इस दौरान एक सेरेमनी के बीच में एक बेड भी दिखाया गया.
इसके बाद कमेंटरी चलाई गई कि, इस बेड पर एक स्पेशल ट्रेनिंग वाली महिला डेलिकेट टिश्यू के साथ नाओमी के हाइमन के प्रतिरोध का टेस्ट करेगी. बता दें कि हैंडकरचीफ सेरेमनी काफी प्राचीन है. अगर नामी के सेक्सुअल रिलेशन रहे थे तो शादी कैंसल हो जाएगी. दूसरे सीन में समुदाय की महिला एक्सपलेन करती है कि ये महत्वपूर्ण क्यो है. एक कहती है कि ये फैमिली के लड़के के लिए है ताकि उन्हें पता रहे कि वे एक सुंदर और वर्जिन महिला के साथ शादी कर रहे हैं. वहीं उनमें से एक और महिला कहती है कि जब बचपन से ही लड़कियों को इस सेरेमनी के बारे में बता दिया जाता है.
सीरीज में दिखाए जा रहे कंटेंटे से नाखुश हैं नागरिकता मंत्री शिअप्पा
वहीं नागरिकता मंत्री शिअप्पा ने अपने पत्र में कहा कि वह कार्यक्रम में दिखाए जा रही चीजों से नाखुश हैं. वह कहती हैं कि "हमारे रिपब्लिकन विवाह की पूरी संस्था को बिना किसी उचित टिप्पणी के और बिना किसी कारण के काट दिया गया. "वह कहती हैं कि सिकुएंस काफी विद्रोही थी. क्योंकि नेशनल असेंबली ने हाल ही में वर्जनिटी टेस्ट पर बैन और शादी के लिए दोनों पार्टनर की रजामंदी के लिए कानून बनाने पर वोट किया था.
डॉक्टरों को वर्जिनिटी सर्टिफिकेट इश्यू करने पर जेल हो सकती है
गौरतलब है कि फ्रांस के सेपरेटिज्म लॉ का एक क्लाज जो फिलहाल सीनेट के सामने है वह डॉक्टरों द्वारा वर्जिनिटी सर्टिफिकेट इश्यू करने को गैरकानूनी बनाता है. आर्टिकल मुख्य रूप से फ्रांस के मुस्लिम समुदाय पर लक्षित है, जहां कुछ परिवार शादी से पहले कौमार्य के प्रमाण पर जोर देते हैं.वहीं असेंबली में वोट किए गए टेक्सट में कहा गया है कि वे डॉक्टर जो वर्जिनिटी सर्टिफिकेट इश्यू करेंगे उन्हें एक साल की जेल और € 15,000 का जुर्माना (£ 12,800; $ 17,600) भरना पड़ सकत है. साथ ही नॉन मेडिकल प्रोफेशनल्स अगर वर्जिनिटी टेस्ट करते हैं फिर वो महिला की सहमति से ही क्यों न हो उन पर रेप का आरोप लगाया जाएगा.
ये भी पढ़ें
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की पत्नी ने किया प्रैंक, स्टाफ और पत्रकारों को बनाया अप्रैल फूल