Distribution Of Free Condom: दुनिया में अनचाही प्रेगनेंसी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं. लेकिन इसे लेकर फ्रांस की सरकार ने समाधान खोज निकाला है और उन्होंने अन्वॉन्टेड प्रेगनेंसी को लेकर बड़ा फैसला किया है. फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने इस मुद्दे को ध्यान में रखते हुए ऐलान किया कि सभी युवाओं को फ्री में कंडोम उपलब्ध कराया जाएगा. इससे देश में होने वाले अनचाही प्रेगनेंसी की समस्याओं को कम किया जाएगा.
मैक्रों ने ऐलान करते हुए कहा कि अनचाही प्रेगनेंसी को रोकने के लिए मुफ्त में कंडोम वितरण एक छोटी सी क्रांती है. बता दें कि 18-25 साल के युवाओं को फ्रांस सरकार मुफ्त में कंडोम देगी. समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक फ्रांस के स्वास्थ्य अधिकारियों ने इस बात की पुष्टि की है कि फ्रांस में 2020 और 2021 में यौन संचारित रोगों (Sexually Transmitted Diseases) की दर में लगभग 30% की वृद्धि हुई है.
मैक्रों सरकार ने मुफ्त जन्म नियंत्रण भी की थी शुरू
फ्रांस की सरकार ने 2022 में महिलाओं को ध्यान में रखते हुए 18 से 25 साल की सभी महिलाओं के लिए मुफ्त जन्म नियंत्रण की योजना को भी शुरू किया था. हालांकि अब उन्होंने अनचाही प्रेगनेंसी को कंट्रोल करने के लिए युवाओं को मुफ्त में कंडोम देना शुरू कर दिया है. एजेंसी के अनुसार मैक्रों की सरकार ने मुफ्त जन्म नियंत्रण की योजना इसलिए शुरू की थी जिससे यह सुनिश्चित किया जा सके कि युवतियां गर्भनिरोधक लेना बंद न कर दें, क्योंकि कई युवतियां इसका खर्च नहीं उठा सकती थी.
फ्रांस में HIV के अलावा मिलेगी मुफ्त एसटीआई जांच
बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार जब फ्रांस की मैक्रों सरकार ने महिलाओं के लिए मुफ्त जन्म नियंत्रण की योजना को शुरू किया था तो सरकार ने इसे 25 साल की सभी महिलाओं के लिए गर्भनिरोधक मुफ्त कर दिया था. हालांकि इसका असर 30 लाख महिलाओं पर देखने को मिला था. वहीं राष्ट्रपति मैक्रों ने ट्वीट कर यह भी घोषणा की थी कि मुफ्त कंडोम के साथ साथ अन्य स्वास्थ्य सेवाएं भी जारी रहेंगी. इनमें फार्मेसियों में सभी महिलाओं के लिए मुफ्त आपातकालीन प्रेगनेंसी कंट्रोल और 26 से कम उम्र की महिलाओं के लिए HIV के अलावा मुफ्त एसटीआई जांच भी कराई जाएगी.
यह भी पढ़े: China Airlines: चीनी एयरलाइन ने 'टू ओल्ड' कहकर नौकरी से निकाला, अब दुनिया भर से मिल रहा ऑफर, पढ़िए कहानी