पेरिस: फ्रांस पुलिस ने पेरिस के नोत्रे दम गिरजाघर के बाहर हथौड़े से एक अधिकारी पर हमला करने वाले एक व्यक्ति को गोली मारकर घायल कर दिया. घायल हुआ शख्स ‘‘ये सीरिया के लिए है’’ चिल्ला रहा था.


पुलिस सूत्रों ने कहा कि हमले में अधिकारी की गर्दन पर मामूली चोटें आई हैं. ये हमला ऐसे समय हुआ जब शनिवार को लंदन में जेहादियों द्वारा सात लोगों को मारने के बाद फ्रांस हाई अलर्ट पर है.


जांच से जुड़े एक सूत्र ने कहा कि संदिग्ध ने बाद में खुद को इस्लामिक स्टेट के ‘‘खलीफा का सैनिक’’ होने का दावा किया.


पुलिसकर्मी के सहयोगी ने व्यक्ति पर गोली चलाई जो उसके सीने में जाकर लगी. यह घटना गोथिक गिरजाघर के पास की है जो फ्रांस में सबसे लोकप्रिय पर्यटक स्थलों में शामिल है.