वियना: ऑस्ट्रिया की राजधानी वियना में हुए आतंकी हमले पर फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों ने अफसोस जाहिर करते हुए साहनुभूति जताई है. मैंक्रो ने कहा कि हमारे दुश्मनों को पता होना चाहिए कि वे किससे लड़ रहे हैं, हम झुकेंगे नहीं. बता दें कि वियना में कल रात मुंबई की तर्ज हुए आतंकी हमले में कई लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी. इसमें पुलिस वाले भी शामिल थे.


वियना हमले पर क्या बोले मैंक्रो?
फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों ने ट्वीट किया, ''फ्रांस के बाद, हमारे एक मित्र देश पर हमला हुआ है, ये हमारा यूरोप है, हमारे दुश्मनों को पता होना चाहिए कि वे किससे लड़ रहे हैं, हम झुकेंगे नहीं.'' वहीं दूसरी तरफ ऑस्ट्रिया के गृह मंत्री ने आतंकी हमले को लेकर बड़ा बयान दिया है.. उन्होंने कहा कि हमें इस्लामिक आतंकवाद का अनुभव हो गया.


ऑस्ट्रिया के चांसलर सेबस्टियन कुर्ज़ ने इस हमले की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि यह उनके गणराज्य के लिए मुश्किल वक्त है. उन्होंने संकल्प व्यक्त किया कि पुलिस इस घृणित आतंकी हमले के दोषियों के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई करेगी.


वियना हमले पर मैंक्रो का बयान अहम क्यों?
फ्रांस के नीस के नॉट्रेडेम बेसिलिका में चाकू से किए हमले में तीन लोगों के मारे जाने के बाद से फ्रांस आतंकी घटनाओं को लेकर हाई अलर्ट पर है. 16 अक्टूबर को, मिडिल स्कूल के शिक्षक, सैमुअल पैटी को 18 वर्षीय मुस्लिम अप्रवासी, अब्दुल्लाख अंजोरोव ने पेरिस के पास एक स्कूल के अंदर मार दिया था. फिर 29 अक्टूबर को, ट्यूनीशियाई व्यक्ति 21 वर्षीय ब्राहिम औइसाओई ने नीस शहर में नोट्रेडेम बेसिलिका के अंदर तीन लोगों की हत्या कर दी.


तीन दिन बाद, ल्योन शहर में एक चर्च के बाहर गोलीबारी में एक ग्रीक ऑर्थोडॉक्स पुजारी गंभीर रूप से घायल हो गया. वियना में हुए हमले को फ्रांस में हुए आतंकी हमले से जोड़कर देखा जा रहा है. पैगंबर मोहम्मद कार्टून विवाद के बाद अचानक ऐसे हमले बढ़ते हुए दिख रहे हैं.


पीएम मोदी ने ऑस्ट्रिया में हमले की निंदा की
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ऑस्ट्रिया की राजधानी वियना में हुए आतंवादी हमले की निंदा करते हुए कहा कि दुख की इस घड़ी में भारत, ऑस्ट्रिया के साथ खड़ा है. मोदी ने ट्वीट कर कहा, ‘‘वियना में कायराना आतंकी हमले से स्तब्ध और दुखी हूं. इस घड़ी में भारत, ऑस्ट्रिया के साथ खड़ा है. मेरी संवेदनाएं पीड़ितों और उनके परिजनों के साथ हैं.’’