French President Hit Egg: फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों (Emmanuel Macron) के ऊपर सोमवार को उस वक्त एक शख्स ने अंडा फेंक दिया, जब वे दक्षिण-पूर्वी शहर लियोन में रेस्टोरेंट एंड ट्रेड फेयर का दौरा कर रहे थे. अंडा उनके कंधे से जाकर लगा, लेकिन बिना टूटे हुए उछलकर नीचे गिरा. समाचार एजेंसी एएफपी के मुताबिक, हमलावर को जल्द ही कंट्रोल में किया गया और कमरे से हटा दिया गया.
राष्ट्रपति मैक्रों ने कहा कि वह बाद में उस हमलावर से बात करने की कोशिश करेंगे. मैक्रों ने इंटरनेशनल कैटरिंग, होटल एंड फूड ट्रेड फेयर (SIRHA) के दौरान कहा- अगर उसके पास मुझे कुछ बताने के लिए है तो आने दो. उन्होंने कहा कि मैं बाद में उससे मिलने जाऊंगा.
फ्रांस की राजनीति में गुस्साए प्रदर्शनकारियों के लिए अंडा सामान्य चीज है और इमैनुएल मैक्रों भी उससे अछूता नहीं हैं. जिस वक्त वह 2017 में राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार थे, उस समय पेरिस में नेशनल एग्रीकल्चर दौरे के वक्त भीड़ की तरफ से उनके ऊपर एक अंडा फेंका गया था, जो उनके सर के ऊपर लगकर फूटा था.
हाल में ही एक शख्स ने उस वक्त उनके चेहरे पर तमाचा जड़ दिया था जब वे जून के महीने में दक्षिणी शहर वलेन्स में अपने शुभचिंतकों के बीच जाकर हाथ मिला रहे थे. 28 वर्षीय व्यक्ति, जिसने एक अदालत को बताया कि वह 2018 और 2019 के सरकार विरोधी "यलो वेस्ट" के विरोध में सहानुभूति रखता है, उसे चार महीने जेल की सजा सुनाई गई थी.
आने वाले महीनों में राष्ट्रपति मैक्रों की सुरक्षा व्यवस्था हाई अलर्ट पर रहने की उम्मीद है, क्योंकि वे व्यापक रूप से अपेक्षित पुन: चुनाव अभियान से पहले अपनी सार्वजनिक उपस्थिति को कई गुना बढ़ा देते हैं. हालांकि, अब तक उन्होंने आधिकारिक तौर पर अगले पांच साल के कार्यकाल के लिए अगले अप्रैल के लिए वोटिंग के लिए अपनी उम्मीदवारी की घोषणा नहीं की है.
ये भी पढ़ें:
फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों को थप्पड़ मारने वाले शख्स को 18 महीने की जेल