फ्रांस में PM को हटाए जाने के बाद राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों का भी बड़ा ऐलान, ट्वीट कर बताया नहीं लड़ेंगे आगे चुनाव
फ्रांस में हलिया राजनीतिक उथल-पुथल के बीच राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने बड़ी जानकारी साझा की है. उन्होंने एक्स पर ट्वीट कर बताया कि वो 2027 में का चुनाव नहीं लड़ने वाले हैं.
Emmanuel Macron News: फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने स्पष्ट किया है कि वह 2027 में राष्ट्रपति पद के लिए फिर से चुनाव नहीं लड़ेंगे. इस संदर्भ में उन्होंने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक ट्वीट के माध्यम से कहा कि मैं 2027 में फिर से चुनाव नहीं लड़ पाऊंगा. ये मेरा आखिरी कार्यकाल है,जिसका मैं पूरी तरह पालन करूंगा. मेरे लिए केवल वहीं चीजें मायने रखती है, जो हमारे राष्ट्र के हित में हो.
मैक्रॉन ने कहा कि उनका फोकस निजी महत्वाकांक्षाओं की बजाय फ्रांस के दीर्घकालिक हितों पर है.
इस ट्वीट के बाद साफ हो गया है कि मैक्रॉन 2027 में तीसरे कार्यकाल के लिए चुनावी दौड़ से बाहर रहेंगे. उन्होंने अपने मौजूदा कार्यकाल को पूरी निष्ठा के साथ निभाने की बात कही. इसके अलावा उन्होंने ट्वीट में फ्रांस के भविष्य और राष्ट्रीय हितों को प्राथमिकता देने की बात कही.
Je ne pourrai pas me représenter en 2027. Jusqu’au terme de mon mandat, que j’exercerai pleinement, le seul calendrier qui m’importera n’est pas celui des ambitions, c’est celui de notre Nation, celui qui compte pour nous tous.
— Emmanuel Macron (@EmmanuelMacron) December 5, 2024
दक्षिणपंथी और वामपंथी दलों की आलोचना
राष्ट्रपति मैक्रों ने एक वीडियो जारी कर फ्रांस के दक्षिणपंथी और वामपंथी दलों की आलोचना की, जिसमें उन्होंने कहा कि दक्षिणपंथी और वामपंथी दलों ने मिलकर एक ऐसा मोर्चा बनाया, जिसका मकसद सरकार को गिराना था. उन्होंने इसे एंटी-रिपब्लिकन फ्रंट करार दिया.
मैक्रों ने कहा कि मैं अगले कुछ दिनों में एक नया प्रधानमंत्री नियुक्त करूंगा. उन्होंने यह भी कहा कि नया प्रधानमंत्री जनता के हितों की सरकार बनाने के लिए जिम्मेदार होगा, जिसमें सबसे पहले बजट को पारित करना होगा.
अराजकता फैलाने की कोशिश कर रही 'नेशनल रैली': मैक्रों
मैक्रों ने आगे कहा, आपने मुझे जो पांच साल का कार्यकाल दिया है, उसे मैं 2027 तक पूरी तरह निभाऊंगा. उन्होंने मरीन ले पेन की पार्टी 'नेशनल रैली' (एनआर) पर आरोप लगाया कि वह 2027 के राष्ट्रपति चुनाव की तैयारी कर रही है और इसके लिए देश में अराजकता फैलाने की कोशिश कर रही है. हालांकि, फ्रांसीसी राष्ट्रपति ने यह भी माना कि इस साल गर्मियों में संसदीय चुनावों को जल्दी कराने का फैसला लोगों को सही तरीके से समझ में नहीं आया. उन्होंने कहा, कई लोग मुझे इसके लिए दोषी ठहराते हैं. मैं जानता हूं कि कई अभी भी मुझे दोषी मानते हैं. यह एक तथ्य है और यह मेरी जिम्मेदारी है.
ये भी पढ़ें: बांग्लादेश सरकार ने कोलकाता और अगरतला से वापस बुलाए डिप्टी हाई कमिश्नर