फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने कहा- 'इस्लाम संकट में है', टर्की ने दी ये प्रतिक्रिया
अब उनके इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए टर्की के राष्ट्रपति रेचेप तैय्यप एर्दवान के प्रवक्ता ने कहा है कि राष्ट्रपति का ये कहना उकसाने वाला बयान है. इससे मुस्लिम विरोधी और इस्लामोफोबिया को बढावा मिलेगा.
टर्की ने फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के एक बयान पर खासा नाराजगी जाहिर की है. टर्की की नाराजगी इतनी है कि उसने सीधे तौर पर इमैनुएल मैक्रों पर इस्लाफोबिया फैलाने का आरोप लगाया है. दरअसल टर्की का बयान इमैनुएल मैक्रों के उस बयान की प्रतिक्रिया के रूप में आया है जिसमें उन्होंने कहा था कि पूरी दुनिया में इस्लाम में एक तरह का संकट दिखाई दे रहा है.
अब उनके इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए टर्की के राष्ट्रपति रेचेप तैय्यप एर्दवान के प्रवक्ता ने कहा है कि राष्ट्रपति का ये कहना उकसाने वाला बयान है. इससे मुस्लिम विरोधी और इस्लामोफोबिया को बढावा मिलेगा.
क्या कहा था मैक्रों ने पिछले शुक्रवार को मैक्रों ने "इस्लामिक अलगाववाद" की रोकथाम के लिए एक योजना पेश की थी जिसके बाद से वो दुनिया भर के तमाम मुस्लिम स्कॉलर्स के निशाने पर आ गए हैं. अपने भाषण में मैक्रों ने कहा था कि इस्लाम पूरी दुनिया में एक संकट का सामना कर रहा है.