फ्रांस के सार्वजनिक रेडियो स्टेशन RFI ने ब्रिटेन की महारानी क्वीन एलिजाबेथ, महान फुटबॉलर पेले सहित कई नामचीन हस्तियों का शोक समाचार प्रसारित करने के लिए माफी मांग ली है. रेडियो की तरफ से कहा गया है कि यह सब किसी तकनीकी गड़बड़ी की वजह से हुआ है जिससे चैनल की वेबसाइट पर इन हस्तियों के शोक समाचार प्रकाशित हो गए.


रेडियो की तरफ से जारी बयान में कहा गया है, 'हम उन तमाम लोगों से माफी चाहते हैं जो इससे परेशान हुए, जो हमें सुनते हैं, पसंद करते हैं और हम पर भरोसा करते हैं. यह सब एक तकनीकी दिक्कत के कारण हुआ जिसे हम दूर करने की कोशिश कर रहे हैं.'





बता दें कि आरएफएल द्वारा जीवित हस्तियों के शोक समाचार प्रसारित करने पर काफी विवाद हो गया. कई लोगों ने इस वजह से चैनल को काफी ट्रोल किया. इसके बाद अब रेडियो चैनल ने माफी मांग ली है. बता दें कि आरएफएल, फ्रांस का सरकारी रेडियो चैनल है. उसकी वेबसाइट पर भ्रामक शोक समाचारों के छपने के बाद काफी हंगामा मच गया था. इसमें कई और मशहूर हस्तियों के नाम शामिल थे. जिसमें बिजनेस से लेकर मनोरंजन और राजनीति के नामचीन लोग शामिल थे.